{"_id":"6585c39173f6e512da0ac395","slug":"mp-weather-report-light-drizzle-expected-in-five-districts-relief-from-cold-due-to-clouds-2023-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Report: पांच जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार, बादलों के चलते ठंड से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Report: पांच जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार, बादलों के चलते ठंड से राहत
न्यूज डेस्क अमर उजाला भोपाल
Published by: नितिन तिवारी
Updated Fri, 22 Dec 2023 10:51 PM IST
सार
प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में यह बढ़कर 13.2 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 अधिक रहा।
विज्ञापन
ठंड में स्कूल जाते बच्चे।
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है। लेकिन बादलों के चलते ठंड से राहत मिलती नजर आई है। प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास बना रहा। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान खंडवा में दर्ज किया गया। यहां दिन का पारा 27.1 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। जबकि छतरपुर के नौगांव में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को पांच जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं। इसके साथ ही कई शहरों में धुंध छाई रहेगी। जबकि हवा की गति 10 से 12 किलो मीटर प्रति घंटा रहेगी।
इन जिलों में बारिश के आसार
बड़वानी, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं। यहां शनिवार को कहीं कहीं बारिश हो सकती है। यहां दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है।
यहां दिन और रात में कम तापमान
नौगांव में 7.2, बिजावर 7.4, रीवा 7.6, ग्वालियर 7.8 और मलाजखंड में 7.9 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यहां रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। वहीं टीकमगढ़ में 21, दतिया में 21.4, रीवा में 21.8, मलाजखंड में 21.8 और नरसिंहपुर में 22 डिग्री सेंटीग्रेट अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। यहां दिन सबसे ठंड रहा।
Trending Videos
इन जिलों में बारिश के आसार
बड़वानी, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं। यहां शनिवार को कहीं कहीं बारिश हो सकती है। यहां दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां दिन और रात में कम तापमान
नौगांव में 7.2, बिजावर 7.4, रीवा 7.6, ग्वालियर 7.8 और मलाजखंड में 7.9 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यहां रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। वहीं टीकमगढ़ में 21, दतिया में 21.4, रीवा में 21.8, मलाजखंड में 21.8 और नरसिंहपुर में 22 डिग्री सेंटीग्रेट अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। यहां दिन सबसे ठंड रहा।

कमेंट
कमेंट X