{"_id":"68dabacfcff0ed4c680d518c","slug":"schoolgirl-kidnapped-and-raped-in-car-by-her-fiance-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3464114-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: सगाई के बाद फोन पर नहीं की बात, गुस्साए मंगेतर ने अगवा कर किशोरी से किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: सगाई के बाद फोन पर नहीं की बात, गुस्साए मंगेतर ने अगवा कर किशोरी से किया दुष्कर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 11:26 AM IST
सार
सगाई के बाद छात्रा ने फोन पर बातचीत बंद कर दी तो आरोपी मंगेतर उससे मिलने पहुंचा। पूछने पर युवती ने बताया कि घरवालों ने शादी से पहले मिलने-जुलने के लिए मना किया है, इसलिए वह बात नहीं कर रही है। इस पर गुस्साए मंगेतर ने कुकृत्य को अंजाम दिया।
विज्ञापन
दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में स्कूल से लौट रही एक छात्रा का कार में सवार मंगेतर युवक ने अपहरण कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मंगेतर की मां और बहन ने घर जाकर पीड़ित छात्रा और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब छह महीने पहले परिजनों ने उसकी एक युवक से सगाई तय की थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने भी लगे थे। उसके बाद पिछले कुछ समय से लड़की ने मंगेतर से फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया था। बीती 27 सिंतबर की दोपहर करीब तीन बजे किशोरी स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में कार सवार मंगेतर ने उसे रोक लिया और बातचीत नहीं करने का कारण पूछा। इस पर किशोरी ने बताया कि घरवालों ने शादी से पहले मिलने-जुलने से मना किया है, इसलिए वह बात नहीं कर रही है। इस पर मंगेतर ने छात्रा को जबरन अपनी कार में बिठाया और हथाईखेड़ा डेम के पास सुनसान इलाके में ले जाकर कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- Rani Durgavati Tiger Reserve: नई सुविधाओं के साथ पहले से महंगी होगी जंगल सफारी, कल से शुरू; जानें क्या है नया
मां और बहन ने की घरवालों से मारपीट
घटना के बाद छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। परिजनों ने जब मंगेतर के घरवालों से घटना की शिकायत की तो मंगेतर की मां और बहन उनके घर पहुंच गई। इस दौरान दोनों ने किशोरी और उसकी मां के साथ मारपीट की और लड़की के चरित्र पर सवाल उठाते हुए रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। उसके बाद रविवार की शाम को पीड़िता बिलखिरिया थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मंगेतर, उसकी मां और बहने के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी मां और बहन की तलाश की जा रही है। टीआई ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है, जिसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब छह महीने पहले परिजनों ने उसकी एक युवक से सगाई तय की थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने भी लगे थे। उसके बाद पिछले कुछ समय से लड़की ने मंगेतर से फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया था। बीती 27 सिंतबर की दोपहर करीब तीन बजे किशोरी स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में कार सवार मंगेतर ने उसे रोक लिया और बातचीत नहीं करने का कारण पूछा। इस पर किशोरी ने बताया कि घरवालों ने शादी से पहले मिलने-जुलने से मना किया है, इसलिए वह बात नहीं कर रही है। इस पर मंगेतर ने छात्रा को जबरन अपनी कार में बिठाया और हथाईखेड़ा डेम के पास सुनसान इलाके में ले जाकर कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rani Durgavati Tiger Reserve: नई सुविधाओं के साथ पहले से महंगी होगी जंगल सफारी, कल से शुरू; जानें क्या है नया
मां और बहन ने की घरवालों से मारपीट
घटना के बाद छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। परिजनों ने जब मंगेतर के घरवालों से घटना की शिकायत की तो मंगेतर की मां और बहन उनके घर पहुंच गई। इस दौरान दोनों ने किशोरी और उसकी मां के साथ मारपीट की और लड़की के चरित्र पर सवाल उठाते हुए रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। उसके बाद रविवार की शाम को पीड़िता बिलखिरिया थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मंगेतर, उसकी मां और बहने के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी मां और बहन की तलाश की जा रही है। टीआई ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है, जिसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

कमेंट
कमेंट X