सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Uproar over shortened Vidhan Sabha session: Congress says government is suppressing voices, Vijayvargiya respo

छोटे विस सत्र पर हंगामा: कांग्रेस बोली-सरकार आवाज दबा रही, विजयवर्गीय का जवाब-4 दिन में 40 का काम करो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 01 Dec 2025 10:04 PM IST
सार

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पहले ही दिन जोरदार हंगामे के साथ हुई, जहां सत्र छोटे होने, बच्चों की मौत और किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा गया। कांग्रेस ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध किया, जबकि सत्ता पक्ष ने सभी आरोपों को राजनीतिक बताया।

विज्ञापन
Uproar over shortened Vidhan Sabha session: Congress says government is suppressing voices, Vijayvargiya respo
विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। इसमें सत्र के छोटे होने, छिंदवाड़ा बच्चों की मौत का निधन होने और किसानों के मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल में बदनावर से कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने सत्र के लगातार छोटे होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि छोटे सत्रों में सवालों के जवाब नहीं मिलते, अधिकारी मनमानी करते हैं और विधायकों की भूमिका कम होती जा रही है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया कि गागर में सागर भरना सीखो। 4 दिन में 40 दिन का काम करो। आजकल तो वर्क-फ्रॉम-होम भी चलता है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  भाजपा का नवाचार: प्रदेश कार्यालय में सप्ताह में 5 दिन बैठेंगे दो-दो मंत्री, कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कांंग्रेस विधायक शेखावत ने सवाल उठाया कि समस्याओं का निराकरण कैसे होगा? हम अपनी बात कहां रखें?। नेता प्रतिपक्ष सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों ने आसंदी के पास पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सिंघार ने कहा कि यदि सत्र छोटे होंगे तो महिलाओं, युवाओं और छात्रों के मुद्दे कैसे उठेंगे? बेरोजगारी सहित गंभीर विषयों पर चर्चा नहीं हो रही। 

ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Winter Session: SIR में कांग्रेस विधायक का कट गया नाम, बोले- गलत तरीके से हटाए जा रहे वोटर

निधन उल्लेख पर भी तकरार 
सदन की कार्रवाई दिल्ली ब्लॉस्ट में मारे गए लोगों और नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निधन उल्लेख में छिंदवाड़ा में कथित जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों का जिक्र नहीं होने पर आपत्ति जताई, जिस पर सत्ता पक्ष ने आसंदी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध और नारेबाजी की। अध्यक्ष की समझाइश के बाद कार्यवाही आगे बढ़ी। विजयवर्गीय ने इन मामलों को विलोपित करने की मांग की। इस पर सिंघार ने कहा कि मैं सरकार पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं सिर्फ बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहा हूं। 

ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Winter Session: कांग्रेस ने प्रश्न बदलने का लगाया आरोप, मंत्री बोले कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं

पूतना बोली-बच्चों को मारने आई हूं...
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में संदिग्ध कफ सिरप से बच्चों की मौत, इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा बच्चों को कुतरने से मौत की घटना और बीएलओ की मौत को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस की जोबट से विधायक सेना पटेल पूतना के भेष में पहुंचीं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने उनसे पूछा- पूतना यहां क्या कर रही है? जवाब मिला- मैं भाजपा सरकार हूं… बच्चों को मारने आई हूं। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- MP News: वीआईटी यूनिवर्सिटी की लापरवाही उजागर, उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर, 7 दिन में मांगा जवाब

नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश, कल चर्चा
विधानसभा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किया। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नियम 139 के अंतर्गत अतिवृष्टि पर चर्चा रोक कर मंत्री से विधेयक पेश करने को कहा। इस विधेयक पर मंगलवार को चर्चा होगी। 

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा 
नियम 139 के अंतर्गत अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से किसानों की फसलें नष्ट होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने चर्चा शुरू की। इस चर्चा में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने थ्री लाइन व्हिप जारी कर नियम के तहत चर्चा में उपस्थित रहने को कहा। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए भावांतर योजना पर सवाल उठाए। शर्मा ने कहा कि भावांतर के सही रेट नहीं बता पा रहे हैं। यह हमारी भी गलती है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधि दोनों किसानों को सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों की फसल के एवज में एक हजार मुआवजा दे रहे हैं। समय पर सर्वे नहीं होता, जब फसल कट जाती है तब सर्वे करने के आदेश होते हैं। बीमा कंपनियां मुनाफा कमाने में लगी है। उन्होंने कहा कि खलघाट में हजारों किसान धरने पर बैठे हैं। वो ऋण माफी की मांग कर रहे हैं, ये आपके घोषणापत्र में था। 

ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Winter Session: पूतना के वेश में पहुंचीं कांग्रेस महिला विधायक, गले में लटकाई कफ सिरप की माला

मक्का खरीद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव ही नहीं भेजा 
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में मक्का खरीद के लिए केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2025 में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा था। वहीं, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि सरकार झूठी एफआईआर कर किसानों को परेशान कर रही है। किसानों को बिजली बिल के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से खेत सड़क योजना लागू करने की मांग की। 

ये भी पढ़ें- डॉ. मोहन सरकार के दो साल: मंत्रालयों के कामकाज की हाई-लेवल समीक्षा, मंत्रियों को देना होगा रिपोर्ट कार्ड

किसानों के मुद्दे पर पांच घंटे चर्चा
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि क्या मक्का एमएसपी पर खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस रेट पर दूसरे राज्यों में सोयाबीन खरीदी जा रही है, उस रेट पर खरीदी मध्य प्रदेश में भी होगी? कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने अपने जवाब में वेट एंड वॉच का जवाब दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने टोकते हुए कहा कि किसानों को आप वेट एंड वॉच कह रहे हैं। इसके बाद मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए नहीं कहा। पांच घंटे अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के नष्ट होने के मामले पर चर्चा चली। जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed