सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   White Revolution 2.0 launched: Target to increase milk production in the state from 9 per cent to 20 per cent

श्वेत क्रांति 2.0 का आगाज: प्रदेश में दूध उत्पादन नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 13 Apr 2025 09:57 PM IST
सार

राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान कम से कम 25 गायें पालता है, तो उसे राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने 'दुग्ध उत्पादन 'को बढ़ावा देने के लिए "डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना" शुरू करने का निर्णय लिया है। 

विज्ञापन
White Revolution 2.0 launched: Target to increase milk production in the state from 9 per cent to 20 per cent
केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव और सांसद वीडी शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में दूसरी श्वेत क्रांति का आगाज होने जा रहा है और मध्य प्रदेश इसका ध्वजवाहक बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के आतिथ्य में हुए राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुउद्देशीय समितियों से माध्यम से हमारे भी घर की आय का बड़ा स्रोत दूध उत्पादन है। मध्य प्रदेश में कम से कम 25 और अधिकतम 200 गाय, जो किसान पालेंगे, उन्हें अनुदान दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सहकारिता और डेयरी क्षेत्र में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गौ-पालन और दुग्ध उत्पादन हर घर की आय में वृद्धि का प्रमाणिक स्त्रोत है। सरकार हर घर ‘गोकुल’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और किसानों की जिंदगी बेहतर करने के लिए उनका दूध सरकार खरीदेगी।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने 'दुग्ध उत्पादन 'को बढ़ावा देने के लिए "डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना" शुरू करने का निर्णय लिया है। 
Trending Videos


अमित शाह पारस की तरह 
सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि "वे पारस की तरह हैं, जिनके हाथों में कोई भी विभाग आते ही 'सोना' बन जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि अब सहकारी समितियों के माध्यम से पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकान, रेल टिकट बुकिंग और फैक्ट्रियों का संचालन भी संभव होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फैक्ट्रियों के संचालन को लेकर भी सहकारी समितियों से समझौते हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


छह दुग्ध संघों से करार हुए 
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के निदेशक डॉ. निमेश शाह ने कहा कि एनडीडीबी, मध्य प्रदेश सरकार और 6 दुग्ध संघों के बीच सहकार्य अनुबंध (एमओयू) किया गया है। राज्य सरकार ने संगठित बोर्ड के माध्यम से दूध उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनुबंध की सहमति प्रदान की है। इस अनुबंध से किसानों को प्रशिक्षण देना, दूध उत्पादों की मार्केटिंग सहित अनेक कार्य किए जाएंगे। राष्ट्रीय डेयरी प्लान श्वेत क्रांति 2.0 के लक्ष्यों में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना शामिल है। एनडीडीबी दूध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इन बड़े अनुबंधों पर हुए हस्ताक्षर  
कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन (MPCDF) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इन समझौतों का उद्देश्य "श्वेत क्रांति 2.0" के तहत दूध उत्पादन, प्रोसेसिंग और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है।

CPP योजना के तहत हुए अनुबंध:
- मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप और पैक्स घाट पिपरिया, जिला रायसेन के बीच पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट व कल्टीवेशन के लिए अनुबंध।
- मशरूम वर्ल्ड अम्ब्रेला लिमिटेड और पैक्स सलामतपुर, जिला रायसेन के बीच नेपियर घास की खेती के लिए अनुबंध।

स्वीकृत ऋण पत्र भी वितरित किए
पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी वितरित किए। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 120 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया।
 
लाभार्थियों को प्रदान की गई सुविधाएं
दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई दिया गया। साथ ही जन औषधि केन्द्र पैक्स कुआं जिला कटनी के समिति प्रबंधक अजय कुमार नायक को ड्रग लाइसेंस प्रदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed