{"_id":"6865427db80296f939016117","slug":"adivasi-family-beaten-up-in-tuiyapani-villagers-protest-police-assure-action-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3124392-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तुइयापानी में आदिवासी परिवार से मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तुइयापानी में आदिवासी परिवार से मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 03 Jul 2025 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन करते ग्रामीण को समझाते अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तुइयापानी में एक आदिवासी परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए। मौके पर तहसीलदार, एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता, हर्रई, चौरई और जुन्नारदेव थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की जा चुकी है और आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया और गांव में शांति बहाल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडिशनल एसपी बोले जल्द होगी गिरफ्तारी
एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। पीड़ित पक्ष के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, लेकिन शांति बनाए रखने की अपील
घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है, लेकिन प्रशासन ने संयम बरतने और कानून पर भरोसा रखने की अपील की है। इस पूरी घटना ने आदिवासी समुदाय की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े सवालों को फिर एक बार उजागर कर दिया है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।