{"_id":"6869ed7a7e151e370b01e918","slug":"atm-thug-built-to-fulfill-girlfriends-request-chhindwara-police-nab-two-vicious-men-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3136909-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए बने एटीएम ठग, छिंदवाड़ा पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए बने एटीएम ठग, छिंदवाड़ा पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 10:42 AM IST
सार
छिंदवाड़ा के बस स्टैंड और परशुराम वाटिका क्षेत्र में दो वारदातों के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। विनोद पूर्व में दिल्ली में भी ऐसी ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
विज्ञापन
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महंगे शौक और गर्लफ्रेंड की फरमाइशें पूरी करने की चाह में सिवनी के एक युवक ने अपराध का रास्ता चुन लिया। आरोपी विनोद उर्फ रोहित गौतम अपने साथी अनुज सिगोतिया के साथ मिलकर लोगों को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदलता और खाते से रकम उड़ा देता था। शहर के बस स्टैंड और परशुराम वाटिका के पास स्थित एटीएम में दो वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा।
छिंदवाड़ा कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को दिलीप सूर्यवंशी नामक व्यक्ति बस स्टैंड के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसी दौरान उसके पीछे खड़े युवक ने पासवर्ड देख लिया और बातचीत के दौरान दिलीप का एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में दिलीप के खाते से 79 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसी तरह 3 जून को परशुराम वाटिका के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पाठाढाना निवासी यशवंत राव कालबांडे का भी कार्ड बदलकर आरोपी ने उनके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों आरोपियों की पहचान कर ग्राम कुड़ारी (थाना धनौरा) निवासी विनोद उर्फ रोहित पिता डालचंद गौतम और अनुज पिता राजेन्द्र सिंह सिगोतिया को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- यूका कचरे की 700 टन राख बारिश के बाद पीथमपुर में होगी दफन
पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड को घुमाने, महंगे मोबाइल, कपड़े, खाने-पीने और अन्य शौकों को पूरा करने के लिए लोगों से ठगी की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 19 एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।
दिल्ली में भी दे चुका है वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद पूर्व में दिल्ली में भी ऐसी ही घटनाएं कर चुका है। वहां भी वह एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर चुका है और दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी थी। रिहाई के बाद उसने छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका कोई गिरोह तो नहीं और कितने लोगों से अब तक ठगी की जा चुकी है।
Trending Videos
छिंदवाड़ा कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को दिलीप सूर्यवंशी नामक व्यक्ति बस स्टैंड के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसी दौरान उसके पीछे खड़े युवक ने पासवर्ड देख लिया और बातचीत के दौरान दिलीप का एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में दिलीप के खाते से 79 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसी तरह 3 जून को परशुराम वाटिका के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पाठाढाना निवासी यशवंत राव कालबांडे का भी कार्ड बदलकर आरोपी ने उनके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों आरोपियों की पहचान कर ग्राम कुड़ारी (थाना धनौरा) निवासी विनोद उर्फ रोहित पिता डालचंद गौतम और अनुज पिता राजेन्द्र सिंह सिगोतिया को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- यूका कचरे की 700 टन राख बारिश के बाद पीथमपुर में होगी दफन
पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड को घुमाने, महंगे मोबाइल, कपड़े, खाने-पीने और अन्य शौकों को पूरा करने के लिए लोगों से ठगी की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 19 एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।
दिल्ली में भी दे चुका है वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद पूर्व में दिल्ली में भी ऐसी ही घटनाएं कर चुका है। वहां भी वह एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर चुका है और दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी थी। रिहाई के बाद उसने छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका कोई गिरोह तो नहीं और कितने लोगों से अब तक ठगी की जा चुकी है।

कमेंट
कमेंट X