{"_id":"687a431a25854294c907834a","slug":"district-deputy-controller-and-employment-assistant-eow-caught-taking-bribe-in-chhindwara-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3181123-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: रिश्वत लेते पकड़े गए जनपद उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: रिश्वत लेते पकड़े गए जनपद उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 18 Jul 2025 07:35 PM IST
सार
छिंदवाड़ा में EOW ने कार्रवाई कर उपयंत्री नीरज डेहरिया और रोजगार सहायक आशीष शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। दोनों नाली और सड़क कार्यों की रिपोर्ट व प्रमाण पत्र के बदले 65 हजार की मांग कर रहे थे। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
रेस्ट हाउस के बाहर टीम
विज्ञापन
विस्तार
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री नीरज डेहरिया और ग्राम पंचायत खिरखिरी के रोजगार सहायक आशीष शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाली और सड़क निर्माण कार्यों की निरीक्षण रिपोर्ट और पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के एवज में 65 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: 14 साल की बेटी से बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो पुलिस से कहा-गुजरात में हुआ दुष्कर्म; ऐसे खुला सच
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत की पुष्टि के बाद EOW टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया। योजना के मुताबिक, जैसे ही पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये आरोपियों को सौंपे गए और टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। EOW अधिकारियों के अनुसार, उपयंत्री नीरज डेहरिया ने 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, शुक्रवार को उसे 25 हजार रुपये लेते समय पकड़ा गया है। वहीं, ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने 15 हजार रुपये की मांग की थी और उसे 5 हजार रुपये लेते समय रंगे हाथों दबोच लिया गया। यह मामला ग्राम खिरखिरी की सरपंच आरती वर्मा से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें: हरदा में मुर्गी का नाम 'नर्मदा' रखने पर विवाद, समाज ने बताया सनातन धर्म का अपमान, जानिए क्या है मामला
शिकायतकर्ता लालजी सोलंकी ने 15 जुलाई को EOW जबलपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी भाभी आरती वर्मा गांव की सरपंच हैं, उनसे निर्माण कार्यों की निरीक्षण रिपोर्ट और प्रमाण-पत्र जारी करने के बदले रिश्वत मांगी जा रही है। इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देने वाली EOW टीम में उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, निरीक्षक प्रेरणा पांडे, निरीक्षक मोमेंद्र कुमार मर्सकोले, आरक्षक सगीर खान (ड्राइवर) और सुमित पांडे शामिल थे। टीम ने पूरी योजना के तहत ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

कमेंट
कमेंट X