{"_id":"686f561b946ccd16e20a2bf8","slug":"rewas-husband-flees-after-brutally-killing-wife-in-jhirpa-arrested-by-police-in-12-hours-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3151707-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: झिरपा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी पति, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: झिरपा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी पति, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 10 Jul 2025 02:08 PM IST
सार
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने घटना का खुलाया किया। घटना की रात गुस्से में आकर उसने विनीता को डंडे से बेरहमी से पीटा और जब विनीता चिल्लाई, तो उसने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के झिरपा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चरित्र पर संदेह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात के बाद मासूम बेटी को लेकर फरार हो गया। यह खौफनाक घटना सात जुलाई की रात करीब 8:22 बजे की है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को रीवा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
खेत मालिक की सूचना से हुआ खुलासा
घटना का पता तब चला, जब झिरपा के खेत मालिक दिलीप राय ने थाना माहुलझिर को सूचना दी कि उनके खेत पर बने मकान में रहने वाली विनीता भारती (31) संदिग्ध हालत में मृत पड़ी है। दिलीप राय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खुला था और अंदर विनीता की लाश जमीन पर पड़ी थी। उसके चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके से उसका पति और बेटी दोनों गायब थे। पति का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- धसान नदी का जलस्तर बढ़ा, बांध के खोले गए सात गेट, निचले इलाकों में अलर्ट
शक ने ली जान, डंडे से की थी पिटाई
जांच में सामने आया कि लच्छीराम भारती (53) को अपनी पत्नी विनीता के चरित्र पर शक था। इसी शक में वह अक्सर विवाद करता था। घटना की रात गुस्से में आकर उसने विनीता को डंडे से बेरहमी से पीटा और जब विनीता चिल्लाई, तो उसने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
रीवा भागा, पर पुलिस की पकड़ से नहीं बच सका
हत्या के बाद लच्छीराम बेटी को लेकर मौके से फरार हो गया और रीवा जिले के गोविंदगढ़ जाकर छिप गया। माहुलझिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रीवा में है। तत्काल एक टीम गठित कर थाना प्रभारी रविंद्र पवार के नेतृत्व में दबिश दी गई और आरोपी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में लच्छीराम ने घटना का खुलाया किया। पूरी वारदात को विस्तार से बताया, जो पहले ही पुलिस जांच में सामने आ चुकी थी।
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते संपर्क व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित, बगैया-बंगवार पुल बहा
SP ने की टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस तेज कार्रवाई के लिए थाना माहुलझिर पुलिस टीम की प्रशंसा की है और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर अपराध को सुलझाया गया।

कमेंट
कमेंट X