{"_id":"68634efcbd5013b6610cfb10","slug":"tourists-stranded-overnight-in-the-middle-of-the-forest-car-damaged-by-the-shut-down-of-the-alternator-police-rescued-16-people-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3119171-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: जंगल के बीच रातभर फंसे रहे पर्यटक, अल्टीनेटर बंद होने से खराब हुई गाड़ी; पुलिस ने 16 को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: जंगल के बीच रातभर फंसे रहे पर्यटक, अल्टीनेटर बंद होने से खराब हुई गाड़ी; पुलिस ने 16 को बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 01 Jul 2025 11:24 AM IST
सार
पचमढ़ी से लौट रहे नागपुर-अमरावती के 16 पर्यटकों का वाहन तामिया के रैनीखेड़ा जंगल में रात को खराब हो गया। अंधेरे और सुनसान में फंसे परिवार को डायल-100 पर कॉल के बाद झिरपा पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सभी सुरक्षित हैं, वैकल्पिक वाहन से रवाना किया गया।
विज्ञापन
पुलिस ने 16 लोगों को सुरक्षित जंगल से निकाला
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
तामिया क्षेत्र में महाराष्ट्र के अमरावती और नागपुर से पचमढ़ी घूमने आए डोगने और दलाल परिवार के लिए वापसी का सफर डरावना अनुभव बन गया। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 16 सदस्यीय पर्यटक परिवार का वाहन अचानक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रैनीखेड़ा जंगल क्षेत्र में खराब हो गया। वाहन का अल्टीनेटर फेल हो गया जिससे लाइट बंद हो गई और वाहन आगे नहीं बढ़ सका।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, आरआरयू कैंपस को मिल सकती है हरी झंडी
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, ऐसे में घुप अंधेरे और सुनसान जंगल के बीच वाहन के रुकने से हड़कंप मच गया। पर्यटकों ने तत्काल डायल-100 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही झिरपा पुलिस ने तत्परता दिखाई और रेस्क्यू टीम रात में ही रवाना की गई।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे
झिरपा पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र पवार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दिनेश यादव, आरक्षक मयंक पटेल, पायलट संजय चौबे और ग्राम रक्षा समिति के सक्रिय सदस्य सोनू विश्वकर्मा ने जंगल के भीतर जाकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला और झिरपा लाया। इस बीच भोपाल कंट्रोल रूम से भी माहुलझिर थाने को जानकारी दी गई, जिसके बाद टाइगर रिजर्व के जिम्मेदारों को भी सतर्क किया गया। राहत की बात रही कि पूरी रेस्क्यू प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और सभी 16 पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में पर्यटक परिवार को वैकल्पिक सवारी की व्यवस्था कर नागपुर के लिए रवाना किया गया।

कमेंट
कमेंट X