{"_id":"67bed1756178f70a8903bc4e","slug":"the-ambulance-went-out-of-control-and-ran-over-a-heap-of-mud-patient-dies-woman-injured-gwalior-news-c-1-1-noi1227-2668450-2025-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: अनियंत्रित होकर एंबुलेंस मिट्टी के ढेर पर चढ़ी, मरीज की मौत, एक महिला घायल...मची चीख पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: अनियंत्रित होकर एंबुलेंस मिट्टी के ढेर पर चढ़ी, मरीज की मौत, एक महिला घायल...मची चीख पुकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Wed, 26 Feb 2025 03:04 PM IST
सार
जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस का चालक कैलारस से एक बीमार मरीज और उसके परिजनों को लेकर मुरैना जिला अस्पताल की ओर जा रहा था। तभी मुंगावली के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के कैलारस से मरीज को लेकर जिला अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई, जिससे एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस का चालक कैलारस से एक बीमार मरीज और उसके परिजनों को लेकर मुरैना जिला अस्पताल की ओर जा रहा था। तभी मुंगावली के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार अशोक कुशवाहा और उनकी पत्नी कल्पना कुशवाहा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद अशोक कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घायल कल्पना कुशवाहा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस दुर्घटना में पीछे से आ रही एक कार भी एंबुलेंस से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के भाई ने आज सुबह एंबुलेंस चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस का चालक कैलारस से एक बीमार मरीज और उसके परिजनों को लेकर मुरैना जिला अस्पताल की ओर जा रहा था। तभी मुंगावली के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार अशोक कुशवाहा और उनकी पत्नी कल्पना कुशवाहा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद अशोक कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, घायल कल्पना कुशवाहा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस दुर्घटना में पीछे से आ रही एक कार भी एंबुलेंस से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के भाई ने आज सुबह एंबुलेंस चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X