{"_id":"67c145c565c794bbb104c77c","slug":"woman-held-hostage-and-gang-raped-for-20-days-gwalior-news-c-1-1-noi1227-2675259-2025-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: पहले की दोस्ती फिर धोखे से बनाया बंधक, दोस्त के साथ मिलकर 20 दिन तक की हैवानियत, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: पहले की दोस्ती फिर धोखे से बनाया बंधक, दोस्त के साथ मिलकर 20 दिन तक की हैवानियत, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Feb 2025 11:03 AM IST
सार
मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र में एक महिला को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया और उसे 20 दिन तक किराये के कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
महिला को बंधकर बनाकर किया दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के रुअर मैना बसई गांव में एक युवक मोहन गुर्जर ने पहले महिला से दोस्ती की। फिर एक माह बाद युवक ने फोन कर महिला को गांव से दूर एक पहाड़ के पास बुलाया और अपने दोस्त राहुल गुर्जर के साथ मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बिठाकर मुरैना के अन्तो वाई रोड गणेश पुरा किराये के कमरे में बंधक बना लिया। दोनों युवकों ने 20 दिन तक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया दोनों युवक जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर मुरैना लेकर आये और मुझे कमरे बंद कर मेरे साथ गलत काम करते थे। जब कहीं जाते तो मुझे कमरे में ताला डालकर बंद कर जाते थे। एक दिन मकान मालिक के पास दोनों गये थे। उसी समय मौका मिलते ही मैं भाग कर अपनी ससुराल आई और अपने पति को सारी घटना सुनाई। फिर मैं पति के साथ सुमवाली थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित महिला को सुरक्षार्थ वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया जब वन स्टॉप सेंटर पर पति और महिला का भाई मिलने गए तो वन स्टॉप सेंटर प्रभारी अपूर्वा चौधरी पर धमकाने और न मिलने देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वन स्टाप सेंटर प्रभारी पर इस प्रकार के आरोप लगते रहें हैं। पीड़िता के पति और भाई ने बताया कि हम सब जब बन स्टॉप सेंटर पर पहुंचे और मिलने की गुहार मैडम से लगाई तो उन्होंने हमारे मोबाइल छीन लिए और हम को हमारी बहन बेचने के आरोप लगा कर हम से अभद्र भाषा का का प्रयोग किया। इतना ही नहीं पुलिस बुलाकर थाने में बंद कराने की धमकी देकर बाहर निकाल दिया। हम लोगों पांच घंटे तक खड़े होकर मिलने की फरियाद करते रहे, लेकिन हमारी एक भी नहीं सुनी गई।

कमेंट
कमेंट X