सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Indore News: CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, इंदौर के छात्रों ने रोशन किया नाम

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 13 May 2025 08:00 PM IST
सार

Indore News: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। 

विज्ञापन
indore-news-cbse-12th-result-2025-girls-outperform-boys-pass-percentage-indore
छात्रों ने किया सेलिब्रेशन - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इंदौर से 12वीं की टॉपर अनन्या शर्मा (99.2) ने बताया कि जितना मन होता था उतना पढ़ती थी, पर नियमित और पूरी लगन से। नोट्स बनाकर पढ़ने से मदद मिली। मैं लॉ की तैयारी कर रही हूं। परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूर नहीं रही। खूब घूमी पर उन्हें कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।


10वीं में अनीस बने टॉपर 
इंदौर में रिद्धीमा सरीन 99.4 और केंद्रीय विद्यालय के छात्र अनीस देशमुख ने सिटी में टॉप किया। उसे 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इंदौर में चालीस सेंटर पर 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
Trending Videos
indore-news-cbse-12th-result-2025-girls-outperform-boys-pass-percentage-indore
खुशी जैन को 12वीं में मिले 95.6 प्रतिशत नंबर - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
12वीं में इस वर्ष कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं। मध्यप्रदेश में परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 82.46% रहा है, जहां करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इंदौर जिले में 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। परिणाम को लेकर छात्रों और उनके परिवारों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है।

रिजल्ट चेक करने के कई विकल्प उपलब्ध
विद्यार्थी सीबीएसई का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवाओं की मदद से भी परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हुई थीं और परीक्षा संपन्न होने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह बड़ा दिन साबित हुआ है।

मध्यप्रदेश में 493 परीक्षा केंद्र, रिकॉर्ड समय पर जारी हुई डेटशीट
मध्यप्रदेश में इस बार कुल 493 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पहली बार परीक्षा से पूरे 86 दिन पहले डेटशीट जारी कर दी गई थी। इसकी मुख्य वजह यह रही कि स्कूलों ने समय पर LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भर दी थी। यह व्यवस्था छात्रों और स्कूलों दोनों के लिए सहूलियत भरी साबित हुई, जिससे परीक्षा आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, पास प्रतिशत 91% से अधिक
इस वर्ष 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से अधिक रहा, जो कि लड़कों की तुलना में 5.94% अधिक है। देशभर में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 0.41% बढ़ा है। इस बढ़ोत्तरी ने देशभर के छात्रों के प्रदर्शन में सुधार को दर्शाया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed