{"_id":"681f708b529854090b0e8c0d","slug":"indore-news-abhyas-mandal-event-shri-hari-borikar-2025-05-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indore News: सत्ता को दिशा समाज ही दिखाता है, इसलिए सामाजिक जागरूकता जरूरी- श्री हरि बोरिकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: सत्ता को दिशा समाज ही दिखाता है, इसलिए सामाजिक जागरूकता जरूरी- श्री हरि बोरिकर
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 10 May 2025 08:58 PM IST
सार
Indore News: अभ्यास मंडल में श्री हरि बोरिकर ने रखे विचार। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अभ्यास मंडल, इंदौर का दर्पण है। इंदौर में जो होता है वह अभ्यास मंडल दिखता है।
विज्ञापन
श्री हरि बोरिकर
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
प्रसिद्ध विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरि बोरिकर ने कहा है कि सुशासन के लिए सशक्त, संवेदनशील और सुदृढ़ शासन जरूरी है। कोई भी राजनीतिक दल जब शासन में आता है तो शासन में आने के उद्देश्य से यह निश्चित होता है कि यह शासन कैसा है। सत्ता को दिशा दिखाने का काम हमेशा समाज ही करता है, इसलिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है।
Trending Videos
अभ्यास मंडल के कार्यक्रम में आए श्रोता
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
उन्होंने कहा कि देश में एक ही संविधान है लेकिन उसके बावजूद राज्य की सत्ता के साथ असमानता नजर आती है। चुनाव में सभी जनता के समक्ष जाकर अपना मत रखते हैं और फिर जनता के द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर काम करते हैं। सत्ता में आने के बाद हर नागरिक एक समान होता है। चुनाव के बाद किसी नागरिक के साथ कोई भेदभाव नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का आंदोलन शुरू हुआ था। इस आंदोलन से कुछ लोग उभर कर सामने आए। उन्होंने भाषण दिए और फिर जब 10 साल तक में सत्ता में रहे तो उस दौरान छठ पूजा करने वाले लोगों को यमुना के प्रदूषित पानी में नहाना पड़ा। ऐसे में प्रश्न यह है कि शासन में आने का उद्देश्य क्या है ? स्थिति में परिवर्तन की जनता अपेक्षा करती है। हर नागरिक चाहता है की इसके लिए प्रगति मूलक परिवर्तन होना चाहिए। सरकार के द्वारा उसके कल्याण की योजना का निर्धारण और संचालन किया जाना चाहिए।
अधिकार और कर्तव्य में कोई अंतर नहीं
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान में मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य दिए गए हैं। मेरा यह मानना है कि दोनों में कोई अंतर नहीं है। एक व्यक्ति एक समय तक अधिकार की बात करता है और उस समय के बाद में अपने कर्तव्य का निर्वहन करता हुआ नजर आता है। इस कर्तव्य निर्वहन का ही यह परिणाम है कि कश्मीर का आतंकवाद श्रीनगर से जम्मू तक नहीं पहुंच सका। सत्ता में बैठे हुए लोग यदि संवेदनशील नहीं है तो भी जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाली योजना नहीं बना सकेंगे। हाल की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में जिन महिलाओं के माथे का सिंदूर मिटाया गया उसका जवाब देने के लिए सरकार जब ऑपरेशन सिंदूर चलाती है तो सरकार की संवेदनशीलता सभी को नजर आती है। ऐसे में व्यक्ति को यह महसूस होता है कि जब शासन इतना कर रहा है तो मुझे भी कुछ करना चाहिए।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए
बोरिकर ने कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार के दुरुपयोग की रहेगी। इस अधिकार का दुरुपयोग रोकने के लिए उसकी सीमा रेखा तय की जाना चाहिए। भारत को हमें भारत बनाए रखना है। इसके सांस्कृतिक मूल्य को तहस-नहस करने के प्रयासों को नाकाम करना होगा। आज जो लिव-इन, सेम सेक्स मैरिज, ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, इनका हमें मुकाबला करना होगा। इस सबके लिए आवश्यक है कि हमारे अंतर्मन में भारत के भारत होने का बोध हो।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। उन्होंने कहा कि अभ्यास मंडल, इंदौर का दर्पण है। इंदौर में जो होता है वह अभ्यास मंडल दिखता है। संस्था का परिचय माला सिंह ठाकुर ने दिया। स्वागत भाषण व्याख्यान माला समिति के अध्यक्ष अशोक चितले ने दिया। अतिथियों का स्वागत अशोक कोठारी, वैशाली खरे, स्वप्निल व्यास, यान्या सिसोदिया ने किया। अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अर्चना खेर ने भेंट किया। अंत में आभार प्रदर्शन अशोक बड़जात्या ने किया। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी अढाव ने किया। कार्यक्रम में संपत झवर, रामबाबू अग्रवाल,आलोक खरे, राजेंद्र जैन, कुलदीप अग्निहोत्री, मेघा बर्वे, सुशीला यादव आदि उपस्थित थे।
कल का व्याख्यान
अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि 11 में रविवार को शाम 6:30 बजे से सेवानिवृत्ति विंग कमांडर अनुमा आचार्य का व्याख्यान होगा। उनका विषय है भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका।
अधिकार और कर्तव्य में कोई अंतर नहीं
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान में मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य दिए गए हैं। मेरा यह मानना है कि दोनों में कोई अंतर नहीं है। एक व्यक्ति एक समय तक अधिकार की बात करता है और उस समय के बाद में अपने कर्तव्य का निर्वहन करता हुआ नजर आता है। इस कर्तव्य निर्वहन का ही यह परिणाम है कि कश्मीर का आतंकवाद श्रीनगर से जम्मू तक नहीं पहुंच सका। सत्ता में बैठे हुए लोग यदि संवेदनशील नहीं है तो भी जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाली योजना नहीं बना सकेंगे। हाल की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में जिन महिलाओं के माथे का सिंदूर मिटाया गया उसका जवाब देने के लिए सरकार जब ऑपरेशन सिंदूर चलाती है तो सरकार की संवेदनशीलता सभी को नजर आती है। ऐसे में व्यक्ति को यह महसूस होता है कि जब शासन इतना कर रहा है तो मुझे भी कुछ करना चाहिए।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए
बोरिकर ने कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार के दुरुपयोग की रहेगी। इस अधिकार का दुरुपयोग रोकने के लिए उसकी सीमा रेखा तय की जाना चाहिए। भारत को हमें भारत बनाए रखना है। इसके सांस्कृतिक मूल्य को तहस-नहस करने के प्रयासों को नाकाम करना होगा। आज जो लिव-इन, सेम सेक्स मैरिज, ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, इनका हमें मुकाबला करना होगा। इस सबके लिए आवश्यक है कि हमारे अंतर्मन में भारत के भारत होने का बोध हो।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। उन्होंने कहा कि अभ्यास मंडल, इंदौर का दर्पण है। इंदौर में जो होता है वह अभ्यास मंडल दिखता है। संस्था का परिचय माला सिंह ठाकुर ने दिया। स्वागत भाषण व्याख्यान माला समिति के अध्यक्ष अशोक चितले ने दिया। अतिथियों का स्वागत अशोक कोठारी, वैशाली खरे, स्वप्निल व्यास, यान्या सिसोदिया ने किया। अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अर्चना खेर ने भेंट किया। अंत में आभार प्रदर्शन अशोक बड़जात्या ने किया। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी अढाव ने किया। कार्यक्रम में संपत झवर, रामबाबू अग्रवाल,आलोक खरे, राजेंद्र जैन, कुलदीप अग्निहोत्री, मेघा बर्वे, सुशीला यादव आदि उपस्थित थे।
कल का व्याख्यान
अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि 11 में रविवार को शाम 6:30 बजे से सेवानिवृत्ति विंग कमांडर अनुमा आचार्य का व्याख्यान होगा। उनका विषय है भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका।

कमेंट
कमेंट X