{"_id":"68b6735c4cd96070850959b5","slug":"indore-news-fire-incident-at-dwarkapuri-photo-studio-and-gift-gallery-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: देर रात भीषण आग से जला फोटो स्टूडियो और गिफ्ट गैलरी, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: देर रात भीषण आग से जला फोटो स्टूडियो और गिफ्ट गैलरी, लाखों का नुकसान
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: द्वारकापुरी इलाके में सोमवार देर रात एसआर स्टूडियो और गिफ्ट गैलरी में भीषण आग लग गई। हादसे में स्टूडियो का सेटअप, कैमरे और गिफ्ट आइटम जलकर खाक हो गए।

indore news
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। अंकल गली, 60 फीट रोड पर स्थित एसआर स्टूडियो और पर्सनालिस्ट गिफ्ट सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्टूडियो का पूरा सेटअप, कैमरे और गिफ्ट आइटम जलकर खाक हो गए। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें...
Indore News : गांधी हॉल में गूंजी शांति की पुकार, मानव श्रृंखला बनाकर दिया युद्ध के विरोध का संदेश
फायर ब्रिगेड की देरी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन गाड़ियां काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की अनुपस्थिति में लोगों ने ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। गुस्साए लोगों का कहना था कि अगर दमकल दल समय पर पहुंच जाता तो नुकसान कम हो सकता था।
पुलिस और रहवासियों ने मिलकर किया प्रयास
इस दौरान द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई सुशील पटेल अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बोरिंग से पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस और रहवासियों ने मिलकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर रखे कुछ सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया।
इलाके में मची अफरा-तफरी
आगजनी के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान से उठते धुएं के कारण आसपास का माहौल दहशतपूर्ण हो गया। आग लगते ही इलाके की बिजली भी गुल हो गई, जिससे देर रात तक पूरा द्वारकापुरी क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद पहुंचीं, तब तक पुलिस और स्थानीय लोगों की मशक्कत से आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था।

Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News : गांधी हॉल में गूंजी शांति की पुकार, मानव श्रृंखला बनाकर दिया युद्ध के विरोध का संदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
फायर ब्रिगेड की देरी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन गाड़ियां काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की अनुपस्थिति में लोगों ने ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। गुस्साए लोगों का कहना था कि अगर दमकल दल समय पर पहुंच जाता तो नुकसान कम हो सकता था।
पुलिस और रहवासियों ने मिलकर किया प्रयास
इस दौरान द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई सुशील पटेल अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बोरिंग से पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस और रहवासियों ने मिलकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर रखे कुछ सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया।
इलाके में मची अफरा-तफरी
आगजनी के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान से उठते धुएं के कारण आसपास का माहौल दहशतपूर्ण हो गया। आग लगते ही इलाके की बिजली भी गुल हो गई, जिससे देर रात तक पूरा द्वारकापुरी क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद पहुंचीं, तब तक पुलिस और स्थानीय लोगों की मशक्कत से आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था।