{"_id":"6932dbae4c7e5c355f06a0ee","slug":"indore-news-indigo-flight-cancellations-and-crew-shortage-causes-chaos-at-devi-ahilya-bai-holkar-airport-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में इंडिगो की 26 उड़ानें रद्द, इंदौर से दिल्ली का किराया पहुंचा 36 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में इंडिगो की 26 उड़ानें रद्द, इंदौर से दिल्ली का किराया पहुंचा 36 हजार
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:52 PM IST
सार
Indore News: इंडिगो एयरलाइंस में क्रू मेंबर्स की कमी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था फैल गई है। शुक्रवार को इंदौर से जाने वाली 26 और आने वाली 18 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।
विज्ञापन
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का गुस्सा और बेबसी साफ देखी गई।
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी में से एक इंडिगो में पिछले चार दिनों से क्रू मेंबर्स की भारी कमी चल रही है। इस संकट का सीधा असर इंदौर समेत देश के कई बड़े शहरों की हवाई सेवाओं पर पड़ा है। इंदौर, भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद सहित कई एयरपोर्ट्स पर 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां कई यात्री 24-24 घंटे से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।
शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट का हाल
शुक्रवार का दिन इंदौर के यात्रियों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। इंदौर से जाने वाली कुल 26 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। वहीं, इंदौर आने वाली इंडिगो की 18 से ज्यादा फ्लाइट्स भी कैंसिल रहीं। सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी यही हाल है। भोपाल से कुल 16 फ्लाइट्स और जबलपुर से इंडिगो की 6 में से 5 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
हवाई किराए में भारी उछाल
उड़ानें रद्द होने का फायदा उठाकर बची हुई फ्लाइट्स के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, जो उड़ानें संचालित हो रही हैं, वे पूरी तरह फुल हैं। आखिरी समय में बची हुई सीटों को सामान्य से 4 से 5 गुना ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है। गुरुवार शाम को इंदौर से दिल्ली जाने वाली उड़ानों का एक टिकट 36 हजार रुपए तक पहुंच गया था, जिससे आम यात्रियों के लिए सफर करना लगभग नामुमकिन हो गया।
यह भी पढ़ें...
Indigo Crisis Summary: हर महीने एक करोड़ यात्री, हर दिन 2200 से ज्यादा उड़ानें, फिर इंडिगो से कहां हो गई चूक?
वीआईपी मूवमेंट भी हुआ प्रभावित
फ्लाइट कैंसिलेशन की इस समस्या से वीआईपी भी अछूते नहीं रहे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जाना था और वहां से देहरादून के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी। उन्हें छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बेटी की शादी में शामिल होना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण वे यात्रा नहीं कर सके।
यात्रियों को रिफंड का भरोसा
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का गुस्सा और बेबसी साफ देखी गई। इंदौर एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर ने बताया कि उनकी शाम 6:45 बजे की बेंगलुरु फ्लाइट कैंसिल हो गई। एयरलाइंस कर्मचारियों ने उन्हें अगली फ्लाइट में सीट देने का आश्वासन दिया, लेकिन उसका जाना भी तय नहीं था। अंत में एयरलाइंस की तरफ से पैसे रिफंड करने की बात कही गई और यात्रियों को अपनी आगे की व्यवस्था खुद करने की सलाह दी गई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट का हाल
शुक्रवार का दिन इंदौर के यात्रियों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। इंदौर से जाने वाली कुल 26 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। वहीं, इंदौर आने वाली इंडिगो की 18 से ज्यादा फ्लाइट्स भी कैंसिल रहीं। सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी यही हाल है। भोपाल से कुल 16 फ्लाइट्स और जबलपुर से इंडिगो की 6 में से 5 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
हवाई किराए में भारी उछाल
उड़ानें रद्द होने का फायदा उठाकर बची हुई फ्लाइट्स के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, जो उड़ानें संचालित हो रही हैं, वे पूरी तरह फुल हैं। आखिरी समय में बची हुई सीटों को सामान्य से 4 से 5 गुना ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है। गुरुवार शाम को इंदौर से दिल्ली जाने वाली उड़ानों का एक टिकट 36 हजार रुपए तक पहुंच गया था, जिससे आम यात्रियों के लिए सफर करना लगभग नामुमकिन हो गया।
यह भी पढ़ें...
Indigo Crisis Summary: हर महीने एक करोड़ यात्री, हर दिन 2200 से ज्यादा उड़ानें, फिर इंडिगो से कहां हो गई चूक?
वीआईपी मूवमेंट भी हुआ प्रभावित
फ्लाइट कैंसिलेशन की इस समस्या से वीआईपी भी अछूते नहीं रहे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जाना था और वहां से देहरादून के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी। उन्हें छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बेटी की शादी में शामिल होना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण वे यात्रा नहीं कर सके।
यात्रियों को रिफंड का भरोसा
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का गुस्सा और बेबसी साफ देखी गई। इंदौर एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर ने बताया कि उनकी शाम 6:45 बजे की बेंगलुरु फ्लाइट कैंसिल हो गई। एयरलाइंस कर्मचारियों ने उन्हें अगली फ्लाइट में सीट देने का आश्वासन दिया, लेकिन उसका जाना भी तय नहीं था। अंत में एयरलाइंस की तरफ से पैसे रिफंड करने की बात कही गई और यात्रियों को अपनी आगे की व्यवस्था खुद करने की सलाह दी गई।

कमेंट
कमेंट X