Indore: ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा 50 साल पुराना टैंकर, सड़क पर दौड़ रहा था
टैंकर चार दिन पहले पुलिस ने पकड़ा और एमटीएस ट्रैफिक थाने में खड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक उसे छुड़वाने नहीं आया। इस टैंकर की हालत देखकर लग नहीं रखा था कि यह चलने योग्य भी नहीं होगा,लेकिन टैंकर रफ्तार से बातें करता था।
विस्तार
इंदौर में कई पुराने वाहन सड़कों पर प्रदूषण फैलाते है। समय-समय पर ट्रैफिक विभाग उन्हें पकड़ता भी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने एक पुराने टैंकर को पकड़ा, जो बीते पचास साल से शहर की सड़कों पर दौड़ रहा था।
भले ही यह ट्रैंकर सड़कों पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए और प्रदूषण के लिए खतरे की घंटी था, लेकिन नगर निगम के वर्कशाॅप विभाग का भी हौसला देखिए, वे इस टैंकर को चालू हालत में रखे हुए थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने उस टैंकर को जब्त किया तो उसमें पानी भी भरा था और पीछे मोटर भी लगी हुई थी।
यह टैंकर चार दिन पहले पुलिस ने पकड़ा और एमटीएस ट्रैफिक थाने में खड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक उसे छुड़वाने नहीं आया। इस टैंकर की हालत देखकर लग नहीं रखा था कि यह चलने योग्य भी होगा, लेकिन यह सड़कों पर न केवल दौड़ रहा था, बल्कि जलसंकट से परेशान शहरवासियों की सेवा भी कर रहा था, लेकिन अब यह टैंकर शायद ही सड़कों पर चल सके, क्योकि ट्रैफिक विभाग अब इसे छोड़ने के मुड़ में नहीं है।
आपको बता दे कि शहर में पंद्रह से बीस साल पुराने कई वाहन है, जो शहर की सड़कों पर चलते है। कई बार वाहनप्रेमी दिल्ली से पुराने वाहन खरीद कर ले आते है और उसे इंदौर में चलाते है। देश के कई शहरों में पुराने वाहनों को चलाने के नियम सख्त है, लेकिन इंदौर में वाहन दौड़ रहे है।

कमेंट
कमेंट X