सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

परिवार बना ताकत, लक्ष्य पर रखा फोकस, 10वीं टॉपर रिद्धिमा की कहानी

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Wed, 14 May 2025 09:26 PM IST
सार

Indore News: रिद्धिमा सरीन ने CBSE 10वीं में 99.4% अंक लाकर टॉप किया है। रिद्धिमा का सपना है गायनेकोलॉजिस्ट बनकर महिलाओं की सेहत के लिए काम करना। उन्होंने सफलता का राज बताया नियमित पढ़ाई, फैमिली सपोर्ट और सोशल मीडिया से दूरी। 

विज्ञापन
indore-news-riddhima-sarin-cbse result-topper-success-story
मां के साथ रिद्धिमा - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया है। इंदौर की रिद्धिमा सरीन 99.4% मार्क्स के साथ 10th टॉपर बनी हैं। डीपीएस निपानिया में पढ़ने वाली रिद्धिमा कहती हैं कि कोई भी सफलता आसान नहीं होती है, खुद पर भरोसा रखें और नियमित मेहनत करें। रिद्धिमा का सपना है कि वे गायनोलॉजिस्ट बनें ताकि महिलाओं की सेहत के लिए काम कर सकें। अमर उजाला ने उनसे बातचीत की और जाना कि सफलता के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारियां की। 
Trending Videos
indore-news-riddhima-sarin-cbse result-topper-success-story
बड़ी बहन और मां के साथ रिद्धिमा - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
1. आपका सक्सेस मंत्रा क्या है? 
मैंने शुरू से ही प्लानिंग के साथ पढ़ाई की। ट्यूशन से भी मुझे हेल्प मिली, इसके बाद हमारे स्कूल ने वीकली टेस्ट कंडक्ट करे, जिनसे फायदा हुआ। बहुत सारी वर्कशीट्स और असाइनमेंट्स दिए। उससे प्रैक्टिस बेहतर रहे और फिर मेरी मम्मी, पापा, दीदी ने भी बहुत मदद की। मैंने ई लर्निंग एप्स से भी बहुत सेल्फ स्टडी की। इन सभी बातों से मेरा रिजल्ट बेहतर रहा। 



2. भविष्य में क्या करना चाहती हैं? 
भविष्य में गायनेकोलॉजिस्ट बनना है। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काम करना है। 

3. किसे आदर्श मानती हैं? 
मेरी मम्मी, पापा और दीदी ही मेरे आदर्श हैं। मैं उन सभी से बहुत कुछ सीखती हूं। 

4. जिन बच्चों का रिजल्ट अच्छा नहीं आया, उन्हें क्या मैसेज देंगी? 
नंबरों से कुछ नहीं होता। यह सिर्फ जीवन का एक पड़ाव है। यदि कोई पढ़ाई में अच्छा नहीं है तो कोई तो दूसरी एक्टिविटी में अच्छा होगा। बस एक बात ध्यान रखें कि यू शुड बिलीव इन योरसेल्फ। 

5. सोशल मीडिया, फैमिली, फ्रेंड्स, सबके बीच में पढ़ाई पर कैसे ध्यान केंद्रित किया? 
परीक्षा के तीन से चार महीने पहले ही मैंने कोई Instagram या सोशल मीडिया नहीं चलाया। डेढ़ महीना पहले तो टीवी से भी दूर रही। बोर होने पर मैंने गाने सुने, साइकिलिंग की और फिजिकल एक्टिविटी की। म्यूजिक मेरा एंटरटेनमेंट सोर्स था। 

6. आपकी हॉबी क्या है? 
गाने सुनना और क्रिकेट। 

7. एजुकेशन सिस्टम में क्या बदलाव चाहती हैं? 
मुझे लगता है अभी का एजुकेशन सिस्टम अच्छा है हालांकि उसमें थोड़ा और एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर फोकस करना चाहिए। 

8. सफलता में परिवार का कितना महत्वपूर्ण रोल है? 
मेरे हिसाब से तो फैमिली ही है, जो सबकुछ करती है। मोटिवेशन दिया मेरे मम्मा, पापा, दीदी ने। बहुत प्रार्थनाएं की। मुझे हर बार मोटिवेटेड रखा और मुझे एकदम डिस्ट्रैक्ट नहीं होने दिया। घर के काम में या दूसरी चीजों में हर जगह मेरी फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया। इसी कारण मुझे यह सफलता मिली। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed