Indore News: इंदौर में ग्राहक को मोबाइल बेचते समय दुकानदार को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत
इंदौर में एक दुकादार की उस वक्त मौत हो गई, जब वह ग्राहक को मोबाइल फोन बेच रहा था। उसे दिल का दौरा पड़ा और अचानक उसकी मौत हो गई। इंदौर में कम उम्र के लोगों को दिल का दौरा पड़ने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
विस्तार
इंदौर में मोबाइल की दुकान पर मोबाइल बेचने के दौरान दुकानदार को दिल का दौरा पड़ गया। वह दुकान के काउंटर के काउंटर पर एक ग्राहक को मोबाइल बेचने के बाद फाइनेंस की औपचारिकता पूरी कर रहा था। अचानक गश खाकर गिर पड़ा। उसे आसपास दुकानदार ने समीप के अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को खबर दी। अस्पताल जाने के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक शिवनारायण मालवीय की उम्र 31 साल की थी। वह तीन ईमली के पास एक दुकान पर काम करता था। दोपहर में एक ग्राहक मोबाइल खरीदने गए थे। मोबाइल पसंद आने के बाद वह फाइनेंस की औपचारिकता पूर्ण कर रहा था। तभी अचानक वह गिर पड़ा। मोबाइल खरीदने आए ग्राहक को भी समझ नहीं आया कि आखिर उसे क्या हुआ। उसने आसपास के व्यापारियों को शिवनारायण के गिरने की सूचना दी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनारायण को पहले किसी तरह की बीमारी नहीं थी। घर से नाश्ता करके बाद वह दुकान पर गया था। दोपहर में साथी कर्मचारी का फोन आया और उसके मृत होने की सूचना दी। डाॅक्टरों ने मौत की वजह दिल का दौरा बताया है, लेकिन हमने पोस्टमार्टम भी कराया था। उसमें भी वजह हार्ट अटैक ही बताई गई। शिवनारायण का विवाह हो चुका है और उसके दो बेटे है।
लगातार आ रहे है हार्ट अटैक के मामले
ठंड का मौसम आते ही लगातर कम उम्र के लोगों को दिल का दौरा पड़ने के मामले सामने आ रहे है। इससे पहले इंदौर में एक प्राॅपर्टी कारोबारी को हार्ट अटैक आया था। वह खराब गाड़ी को सुधरवाने जा रहा था। पेट्रोल पंप पर भी एक युवक को दिल का दौर पड़ा था। डाॅक्टरों का कहना है कि ठंड के समय खून की नसें सिकुड़ जाती है। इससे ब्लट प्रेशर बढ़ जाता है और दिल पर भी ज्यादा दबाव बढ़ता है। दिल की बीमारी से ग्रसित लोगों को इस मौसम में खून के ब्लाॅकेज का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा बनी रहती है।

कमेंट
कमेंट X