{"_id":"691efe76def7d8ca000332a1","slug":"bribe-was-being-taken-from-the-teacher-for-salary-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3649774-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: वेतन के लिए शिक्षक से रहा था रिश्वत, बीईओ का क्लर्क चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: वेतन के लिए शिक्षक से रहा था रिश्वत, बीईओ का क्लर्क चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:10 PM IST
सार
बालाघाट में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 क्लर्क शशिकांत मिश्रा (54) ने स्थानांतरण के बाद वेतन जारी करने एवं वृद्धि लगाने के लिए शिक्षक से 1500 रुपये रिश्वत मांगी। लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
विज्ञापन
वेतन के लिए शिक्षक से रहा था रिश्वत
विज्ञापन
विस्तार
स्थानांतरण होने के बाद वेतन जारी करने तथा वेतन वृद्धि लगाने के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ क्लर्क ने शिक्षक से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ने के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तह प्रकरण दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की।
Trending Videos
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले से प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्हे लाल धुर्वे निवासी बरगी ग्राम पिपरिया स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनका स्थानांतरण जून 2025 को बालाघाट हो गया था। स्थानांतरण के बाद उन्हें वेतन नहीं मिल रहा था और वेतन वृद्धि भी नहीं लगी थी। इस संबंध में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया। कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी शशिकांत मिश्रा (54) ने वेतन जारी करने तथा वेतन वृद्धि लगाने के एवज में 15 सौ रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी। जांच में पीड़ित की शिकायत सही पाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सतना पुलिस की ‘मेहमान नवाजी’: हेड कांस्टेबल ने चोरी के आरोपियों को खिलाई खैनी, एसपी ने दिए जांच के आदेश
रिश्वत की रकम लेकर पीड़ित को क्लर्क ने कार्यालय के बाहर बुलाया था। आरोपी ने जैसे ही पीड़ित ने रकम लेकर रखी तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम जब्त करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7,13(1)ठ, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की। ट्रेप दल में राहुल गजभिए, ट्रेपकर्ता बृजमोहन सिंह नरवरिया निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं अन्य शामिल थे।