कृषि उपज मंडी के समीप स्कूटी सवार दो नकाबपोश लुटेरे अनाज व्यापारी के मुनीम के सिर पर लोहे की रॉड से हमला करते हुए उसके पास रखे 19 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मुनीम बैंक से रुपये लेकर लौट रहा था तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी सतीश केसरवानी की कृषि उपज मंडी में दुकान है। उनका मुनीम विकास साहू बैंक से 19 लाख रुपये निकालने के बाद बाइक में सवार होकर दुकान लौट रहा था। कृषि उपज मंडी के गेट नंबर के समीप पहुंचने पर एक नकाबपोश युवक ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया और रुपये से भरा बैग लेकर दूसरे साथी के साथ एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही व्यापारियों को लगी तो बड़ी संख्या में मंडी कार्यालय पहुंचे और चेतावनी दी कि जब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक मंडी में खरीदी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें-
'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवान को किससे है जान का खतरा? लगातार मिल रही धमकी, मामला दर्ज
वारदात की जानकारी मिलने पर एएसपी आयुष गुप्ता विजय नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है।मंडी में रोजाना 15 से 20 करोड़ रुपए का भुगतान केस में होता है। दिनदहाड़े हुई वारदात से नाराज अनाज व्यापारियों ने मंडी का गेट बंद करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज व्यापारियों का कहना है कि मंडी सचिव को समय पर टैक्स देने के बाद भी सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। आए दिन शराबखोरी, मारपीट और नशा करने वाले लोगों का घूमना आम हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार मंडी प्रशासन को लिखित में शिकायत देते हुए सुरक्षा की मांग की गई, पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, लिहाजा आज यह बड़ी घटना हो गई।जबलपुर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक डोंगरिया का कहना है, कि अब जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ना ही खरीदी होगी, और ना ही कोई भी व्यापारी नीलामी में शामिल होगा। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर मे नाकाबंदी की गई है।