{"_id":"67c33f68a1729e3f570ba62b","slug":"mandala-news-teacher-beats-student-for-not-solving-math-problem-mother-complains-and-demands-action-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: गणित का सवाल हल नहीं करने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, मां ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: गणित का सवाल हल नहीं करने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, मां ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Sat, 01 Mar 2025 11:25 PM IST
सार
बच्ची की मां शमशाद खान का कहना है कि गणित का सवाल हल न कर पाने के कारण शिक्षिका ने उनकी बेटी को मारा और जोर-जोर से चिल्लाकर डराया, जिससे बच्ची भयभीत हो गई है। घटना के बाद से वह विद्यालय जाने से घबरा रही है, उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
बच्ची की मां शमशाद बेगम ने की शिक्षिका की शिकायत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के बम्हनी बंजर स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 10 में चौथी कक्षा की छात्रा हुमेरा खान के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। छात्रा की मां शमशाद खान ने सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षिका देवकी हरदहा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
Trending Videos
बच्ची की मां शमशाद खान का कहना है कि गणित का सवाल हल न कर पाने के कारण शिक्षिका ने उनकी बेटी को मारा और जोर-जोर से चिल्लाकर डराया, जिससे बच्ची भयभीत हो गई है। घटना के बाद से वह विद्यालय जाने से घबरा रही है, उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। परीक्षा नजदीक होने के बावजूद बच्ची शिक्षिका के डर से पढ़ाई नहीं कर पा रही है, जिससे वह चिंतित हैं। साथ ही आवेदिका ने शिक्षिका के द्वारा स्कूल में शिक्षण सामग्री बेचने के भी आरोप लगाए हैं। यदि कोई बच्चा यह सामग्री नहीं खरीदता, तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुशासनहीनता के भी आरोप
आवेदिका शमशाद खान ने शिक्षिका पर अनुशासनहीनता के भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शिक्षिका विद्यालय में समय पर नहीं आती और निर्धारित समय से पहले ही चली जाती हैं। इस संबंध में पहले भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कार्रवाई की मांग
शमशाद खान ने मांग की है कि शिक्षिका के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी बेटी निडर होकर पढ़ाई कर सके और उसका शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो। मामले को लेकर जनजातीय कार्य विभाग सिंगौर के क्षेत्रीय संयोजक विष्णु कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X