सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News ›   Mandla Jitu Patwari Attack not MLA Narayan Patta family but on identity of tribals demand FIR trainee IAS

Mandala: जीतू पटवारी बोले- विधायक के परिवार पर नहीं, आदिवासियों की अस्मिता पर हमला, ट्रेनी IAS पर FIR की मांग

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 11 Feb 2025 04:30 PM IST
सार

जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस घटना की निंदा की और प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। 

विज्ञापन
Mandla Jitu Patwari Attack not MLA Narayan Patta family but on identity of tribals demand FIR trainee IAS
बैठक करते हुए जीतू पटवारी सहित अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडला जिले में बिछिया विधायक नारायण पट्टा के घर में प्रशिक्षु आईएएस आकिप खान द्वारा की गई कथित मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 11 फरवरी को मंडला पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। 

Trending Videos


बता दें कि पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस घटना की निंदा की और प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस इस मामले को उच्च स्तर तक ले जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए प्रशिक्षु आईएएस के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने पर जोर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर न्याय की मांग की, वहीं वरिष्ठ नेताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की अपील की।

जीतू पटवारी ने क्या कहा...
प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह विधायक नारायण पट्टा का अपमान नहीं, उनकी मां के साथ धक्का-मुक्की नहीं, उनके भाई को नहीं मारा गया। यह आदिवासियों और जनप्रतिनिधियों की अस्मिता पर हमला है। लोकतंत्र का अपमान है, यह उस वोट का अपमान है, जो तीन-तीन बार नारायण पट्टा को जनता से मिला है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी नारायण के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पर पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन गलत तरीके से कार्रवाई करेगा तो कांग्रेस पीछे नहीं रहेगी। एक-एक कार्यकर्ता के लिए खून की अंतिम बूंद तक लगानी पड़ तो लगाएंगे।

पटवारी ने कहा, नारायण सिंह पट्टा तो एमएलए हैं। उनका सवाल नहीं है। कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता जनता के साथ भी अन्याय हुआ तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मंडला में आदिवासियों पर अत्याचार अनाचार हो रहा है। यह संविधान की अवहेलना और अपमान है। यहां आदिवासी दलित होना गुनाह हो गया है। बहनों के साथ सबसे ज्यादा बलात्कार और सबसे ज्यादा बहनें आदिवासी अंचल में गायब हो रही हैं। आदिवासी अंचल में आदिवासी और दलित पर सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं।

अपनी मांगों को लेकर जीतू पटवारी ने कलेक्टर और एसपी मंडला से गोलमेज बैठक की, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक में सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान विधायक बिछिया नारायण पट्टा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed