{"_id":"66eff10cd1451f6f02018eea","slug":"there-was-a-stir-due-to-the-survey-of-horticulture-for-the-construction-of-the-new-collectorate-building-2024-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: नवीन कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए उद्यानिकी का सर्वे करने से मचा हड़कंप, मंत्रालय ने दिये जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: नवीन कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए उद्यानिकी का सर्वे करने से मचा हड़कंप, मंत्रालय ने दिये जांच के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 22 Sep 2024 03:57 PM IST
सार
MP: नवीन कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए उद्यानिकी का सर्वे करने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पर्यावरण मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
विज्ञापन
सहायक संचालक उद्यान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नये कलेक्ट्रेट भवन के लिए प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है। इसके लिए आसपास की सरकारी जमीन का सर्वे चल रहा है। हाल ही में बैगा बैगी चौक के पास उद्यानिकी कार्यालय की जमीन में नजूल विभाग के दल ने मौका मुआयना कर सर्वे किया है।
Trending Videos
इस 2.69 हेक्टेयर ज़मीन में लाखों पौधे तैयार हो रहे हैं, यदि प्रशासन इस जमीन को चिन्हित करता है तो करीब 10 हजार मातृ पौधे नष्ट हो जाएंगे, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचेगा, जिसके बाद क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। डिंडोरी के अधिवक्ता एवं पर्यावरणविद् के माध्यम से क्षेत्र के लोगो ने मांग की है कि उद्यानिकी भूमि से छेड़छाड़ नहीं की जाये।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस तारतम्य में अधिवक्ता सम्यक् जैन ने प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से लेकर पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली तक पत्राचार किया था। जिसके बाद पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मामले को गंभीरता को लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मध्य प्रदेश को उक्त मामले की वर्तमान अधिनियमों, नियमों एवं विनियमों के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। वहीं पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली को इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने में निर्देश दिये हैं।
उद्यानिकी कार्यालय की जमीन पर लाखों पौधे होते है तैयार
बता दें कि उद्यानिकी कार्यालय की जमीन पर लाखों पौधे तैयार होते हैं। करीब दस हजार मातृत्व वृक्ष लगे हुए हैं, जिनसे पौधे तैयार किए जाते है। इसके अलावा 275 बड़े पेड़ लगे हुए है जो वर्षों पुराने हैं। वर्तमान में यहां 51 हजार पौधे उपलब्ध है। उद्यानिकी की जमीन को यदि प्रशासन किसी भी प्रकार के भवन निर्माण के लिए चिन्हित करता है और निर्माण कार्य होता है तो लाखों पौधे तैयार करने वाले मातृत्व वृक्ष नष्ट हो जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X