{"_id":"697b77c3c6e3384ab305f141","slug":"mp-news-cm-inaugurated-pashupatinath-lok-toured-the-lok-by-e-cart-offered-full-sacrifice-in-the-yagyashala-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम ने किया पशुपतिनाथ लोक का लोकार्पण, ई-कार्ट से लोक का किया भ्रमण, यज्ञशाला में दी पूर्ण आहुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम ने किया पशुपतिनाथ लोक का लोकार्पण, ई-कार्ट से लोक का किया भ्रमण, यज्ञशाला में दी पूर्ण आहुति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदसौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पशुपतिनाथ लोक का लोकार्पण किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने लोक का भ्रमण किया और इसकी भव्यता की सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक का लोकार्पण किया। प्रथम चरण में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस लोक के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पूर्व एवं वर्तमान स्वरूप को दर्शाने वाली चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर परिसर में पालकी में रजत प्रतिमा के रूप में विराजित भगवान पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर पशुपतिनाथ लोक का भ्रमण किया और इसकी भव्यता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने 22 फीट ऊंचे त्रिनेत्र रुद्राकनी का अनावरण भी किया। इसके मध्य स्थापित रुद्राक्ष भगवान शिव के त्रिनेत्र स्वरूप का दिव्य आभास कराता है। एमपी थिएटर परिसर स्थित यज्ञशाला में मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति दी। पशुपतिनाथ लोक मंदसौर की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसे और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। शिवना नदी के तट पर स्थित यह लोक अब पहले की तुलना में अधिक आकर्षक और मनोहारी बन गया है। चार प्रवेश द्वारों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें- काल बन गई पानी की बाल्टी: भोपाल में 10 महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी, मां किचन में थी; थम गई मासूम की सांस
ओपन एयर थिएटर बनाया
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पशुपतिनाथ लोक में ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया गया है, जहां सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर सुविधा के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। आपात परिस्थितियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया है। मंदिर परिसर में शिव-लीलाओं पर आधारित आकर्षक म्यूरल वॉल तथा पशुपतिनाथ महादेव प्रतिमा के इतिहास पर आधारित पेंटिंग्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें- MP IPS Transfer: 14 IPS के तबादले, उमेश जोगा परिवहन आयुक्त, भोपाल पुलिस कमिश्नर की कमान संजय कुमार को
पूरा परिसर तीर्थनगरी बना
पशुपतिनाथ लोक में सत्संग भवन, उद्यान, शिव स्तंभ, म्यूरल वॉल, सेल्फी प्वाइंट और सुव्यवस्थित पाथवे का निर्माण किया गया है, जिससे पूरा परिसर तीर्थनगरी के रूप में विकसित हुआ है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- काल बन गई पानी की बाल्टी: भोपाल में 10 महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी, मां किचन में थी; थम गई मासूम की सांस
विज्ञापन
विज्ञापन
ओपन एयर थिएटर बनाया
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पशुपतिनाथ लोक में ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया गया है, जहां सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर सुविधा के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। आपात परिस्थितियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया है। मंदिर परिसर में शिव-लीलाओं पर आधारित आकर्षक म्यूरल वॉल तथा पशुपतिनाथ महादेव प्रतिमा के इतिहास पर आधारित पेंटिंग्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें- MP IPS Transfer: 14 IPS के तबादले, उमेश जोगा परिवहन आयुक्त, भोपाल पुलिस कमिश्नर की कमान संजय कुमार को
पूरा परिसर तीर्थनगरी बना
पशुपतिनाथ लोक में सत्संग भवन, उद्यान, शिव स्तंभ, म्यूरल वॉल, सेल्फी प्वाइंट और सुव्यवस्थित पाथवे का निर्माण किया गया है, जिससे पूरा परिसर तीर्थनगरी के रूप में विकसित हुआ है।

कमेंट
कमेंट X