{"_id":"67d26aee5f62a6306001809d","slug":"father-and-innocent-son-died-in-a-road-accident-the-family-was-going-to-visit-the-mother-goddess-morena-news-c-1-1-noi1227-2722791-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: सड़क हादसे में पिता और मासूम बेटे की मौत, माता के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: सड़क हादसे में पिता और मासूम बेटे की मौत, माता के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Mar 2025 06:29 PM IST
सार
मुरैना जिले में सड़क हादसे में पिता और 6 महीने के बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। माता बसैया दर्शन जा रहे परिवार की बाइक को तेज रफ्तार स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने वैन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सड़क हादसे में पिता और मासूम बेटे की मौतमाता के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में एक सड़क हादसे में पिता और मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पोरसा से माता बसैया दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ खेड़ा मेवदा गांव के पास हादसा हुआ। तीनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक स्कूल वैन ने टक्कर मार दी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- धार में सड़क हादसे में आठ की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दुर्घटना में 25 वर्षीय आकाश कुशवाहा और उनके 6 महीने के बेटे सैम की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश की पत्नी रेनू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्कूल वैन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आकाश कुशवाहा अपने बेटे सैम की पूजा कराने के इरादे से अपनी पत्नी रेनू के साथ मोटरसाइकिल से माता बसैया जा रहे थे। खेड़ा मेवदा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कूल वैन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आकाश और उनके बेटे सैम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेनू गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ये भी पढ़ें- मां-पत्नी को पीटने और बच्चे को उठाकर फेंकने पर बेटे ने की पिता की हत्या, भाई के साथ शव ठिकाने लगाया
घटना की सूचना मिलते ही माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने आकाश और सैम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेनू की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने स्कूल वैन को जब्त कर लिया है और वैन चालक से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर ने बताया कि जांच में पता चला है कि स्कूल वैन तेज गति से आ रही थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X