{"_id":"686e543058998fef2b05b16b","slug":"horny-river-water-formed-kaal-11-year-old-akshat-and-12-year-old-vasu-did-not-return-home-sdrf-team-looks-for-third-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3148211-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur: डैम देखने गए तीन दोस्त पानी में डूबे, दो के शव मिले, एक बच्चे की तलाश जारी; बारिश से चार पुल डूबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur: डैम देखने गए तीन दोस्त पानी में डूबे, दो के शव मिले, एक बच्चे की तलाश जारी; बारिश से चार पुल डूबे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 09 Jul 2025 07:15 PM IST
सार
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तीन दोस्त मंगलवार शाम को डैम की ओर गए थे। देर रात तक तीनों घर नहीं लौटे, बाद में तलाश करने पर बुधवार को दो के शव मिले हैं। एक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
तीन बच्चे पानी में डूबे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के विपतपुरा गांव में मंगलवार शाम तीन दोस्तों की मस्ती जानलेवा बन गई। घर से डैम देखने निकले तीनों बालक सींगरी नदी में डूब गए। देर रात तक परिजन और पुलिस खोजबीन करते रहे। बुधवार सुबह नदी से दो बच्चों के शव बरामद हुए, जबकि तीसरे की तलाश एसडीआरएफ कर रही है।
Trending Videos
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि अक्षत मेहरा (11), वासू अग्रवाल (12) और कृष्णा प्रजापति (11) मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे गांव के पास रेलवे पुल के पास बने डैम की ओर गए थे। देर रात तक तीनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की और रात 9 बजे पुलिस को सूचना दी। स्टेशनगंज और कोतवाली थाने के 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर रात 9:15 बजे से करीब ढाई बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे नदी के निचले हिस्से में पानी भरे गड्ढे से अक्षत का शव मिला। इसके बाद करीब 1:30 बजे वासू अग्रवाल की लाश भी बरामद की गई। दोनों बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का टैक्स बम पर वार, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी बोले टैक्स बढ़ रहा, सुविधाएं कम हो रही
अब भी लापता है कृष्णा प्रजापति
11 साल का कृष्णा प्रजापति अब भी लापता है। एसडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह से लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है। नदी में तेज बहाव और जलभराव की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: बच्चों की जान बचाएगा ये खास अभियान, घर-घर जाकर होगी जांच, लाखों होंगे लाभान्वित
इधर, नर्मदा नदी उफान पर, चार पुल डूबे
जिले में लगातार हो रही बारिश अब खतरे का संकेत देने लगी है। नर्मदा नदी उफान पर है और कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। साथ ही नर्मदा समेत उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। बरगी डैम के 13 गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे हालात और बिगड़ गए हैं। झांसीघाट पुल पर पानी करीब 4 फीट ऊपर से बह रहा है, जिसके चलते गोटेगांव से जबलपुर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं, बरमान रेत घाट, खकरा घाट और झिकोली घाट के पुल पहले ही जलमग्न हो चुके हैं। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे रहने वालों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और नर्मदा पार करने से बचने की अपील की है।

कमेंट
कमेंट X