Rajgarh News: सरकारी स्कूल में बच्चों को अश्लील फिल्म दिखाने का मामला, जांच दल गठित
जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल का गठन किया है। यह दल पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

विस्तार
राजगढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को एलईडी के माध्यम से अश्लील फिल्म दिखाए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक जांच दल गठित किया गया है, जो 2 से 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, ब्यावरा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सुठालिया स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कक्षा में एलईडी के जरिए छात्रों को अश्लील फिल्म दिखाई जा रही है। इस घटना पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और बच्चों के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई।
पढ़ें: 'सुंदरता नहीं, समझदारी जरूरी', पति-पत्नी के रिश्तों पर बोले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल का गठन किया है। यह दल पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि यह विद्यालय पीएम श्री स्कूल के रूप में नामांकित है, जहां शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बावजूद इसके, यहां से ऐसा वीडियो सामने आना चौंकाने वाला है। अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो करीब 6 महीने पुराना है, जिसे अब वायरल किया गया है।