{"_id":"68981aad33218010f30917f9","slug":"gas-cylinders-blast-at-csc-centre-in-rajgarh-mp-crime-news-in-hindi-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएससी सेंटर में बम की तरह फटे गैस सिलेंडर, 100 फीट ऊंची उठी आग की लपटे, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएससी सेंटर में बम की तरह फटे गैस सिलेंडर, 100 फीट ऊंची उठी आग की लपटे, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 10 Aug 2025 09:36 AM IST
सार
राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक कॉमन सर्विस सेंटर में गैस सिलेंडरों में आग लगने से 3-4 सिलेंडर फट गए। इस दौरान करीब 100 फीट ऊंची उठीं आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं, जबकि धमाके की आवाज से लोग डर गए।
विज्ञापन
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद उठी आग की लपटें।
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गागोरनी गांव में शनिवार शाम हुए अचानक हादसे ने पूरे गांव को हिला दिया। यहां 3 से 4 गैस की टंकियां बम की तरह फटी, इस दौरान आग की लपटें करीब 100 फीट ऊंची उठीं, वहीं धमाके की गूंज भी दूर तक सुनाई दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों के दिलों में डर बैठ गया।
Trending Videos
दरअसल, जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में संचालित एक कॉमन सर्विस सेंटर में गैस की टंकियों का स्टॉक रखा हुआ था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी और देखते ही देखते 3 से 4 सिलेंडर फट गए। इससे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सेंटर गांव से एक ओर स्थित होने के कारण कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
जीरापुर थाना प्रभारी रवि ठाकुर के अनुसार, सेंटर पर रखी टंकियों से प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि यहां से टंकियों की सप्लाई की जाती थी, लेकिन इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, केवल सीएससी सेंटर जला है, आग लगने से 3 से 4 गैस सिलेंडर फटे हैं। यह सेंटर प्रेम सिंह लववंशी द्वारा संचालित किया जा रहा था। टंकियां वैध थीं या अवैध, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें

कमेंट
कमेंट X