{"_id":"67da3c16f6136cc81f0f11fd","slug":"mp-mobile-blast-mobile-exploded-in-rajgarh-young-man-s-private-part-injured-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mobile Blast: राजगढ़ में बाइक पर जा रहे युवक की जेब में रखा मोबाइल फटा, प्राइवेट पार्ट जख्मी, गिरने से भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mobile Blast: राजगढ़ में बाइक पर जा रहे युवक की जेब में रखा मोबाइल फटा, प्राइवेट पार्ट जख्मी, गिरने से भी घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 19 Mar 2025 09:08 AM IST
सार
सारंगपुर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, युवक की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से यह घटना हुई। हादसे में युवक के गुप्तांग में चोट आई और बाइक से गिरने के कारण सिर पर भी चोट लगी।
विज्ञापन
मोबाइल फटने से घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को शाजापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सारंगपुर नगर में पानी पूरी का ठेला लगाने वाला अरविंद बाइक से सब्जी खरीदने के लिए मंडी गया था। लौटते समय नेशनल हाईवे पर उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही अरविंद बाइक समेत जमीन पर गिर गया। मोबाइल फटने से उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट पर चोट आई, जबकि गिरने से उसके सिर समेत अन्य जगह चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मऊगंज कलेक्टर और एसपी को हटाया, संजय जैन कलेक्टर और दिलीप सोनी को नया एसपी बनाया
सारंगपुर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, युवक की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से यह घटना हुई। हादसे में युवक के गुप्तांग में चोट आई और बाइक से गिरने के कारण सिर पर भी चोट लगी। घायल युवक के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में किसी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था। रातभर मोबाइल चार्ज हो रहा था। इसके बाद वह सुबह सब्जी लेने चला गया। जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आएगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट,दस फीसदी के करीब कॉपियों की हुई जांच
पुराने मोबाइल खरीदने का खतरा, यह सावधानी बरतें
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पुराने मोबाइल बेचने और खरीदने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई दुकानदार कम कीमत में महंगे मोबाइल कम दाम में देने का दावा करते हैं। वहीं, पुराने मोबाइल में अक्सर बैटरी फटने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए मोबाइल को कभी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए, मोबाइल की बैटरी कभी बिल्कुल डाउन नहीं होने देनी चाहिए। मोबाइल पर लगे कवर के अंदर रुपये या किसी तरह का कागज नहीं रखना चाहिए। मोबाइल की बैटरी फूली हुई नहीं होने चाहिए। साथ गर्मी के मौसम में मोबाइल को बहुत देर तक धूप के संपर्क में आने से बचाना चाहिए।
ये वीडियो भी देखें...
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X