{"_id":"681760049f991c8f020d07ce","slug":"amid-india-pakistan-tension-india-gets-another-big-success-stratospheric-airship-takes-its-first-flight-in-mp-sheopur-news-c-1-1-noi1227-2907441-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheopur: भारत-पाक तनाव के बीच भारत को एक और बड़ी कामयाबी, MP में स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप ने भरी पहली उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur: भारत-पाक तनाव के बीच भारत को एक और बड़ी कामयाबी, MP में स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप ने भरी पहली उड़ान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Sun, 04 May 2025 07:06 PM IST
सार
Sheopur: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी और कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन तथा खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को विशिष्ट रूप से बढ़ाएगी।
विज्ञापन
स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म की पहली उड़ान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म की पहली उड़ान का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित परीक्षण स्थल से किया गया। यह अत्याधुनिक एयरशिप, आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट द्वारा विकसित की गई है और इसे लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक उपकरणीय पेलोड के साथ लॉन्च किया गया। उड़ान की कुल अवधि लगभग 62 मिनट रही और परीक्षण टीम ने सिस्टम को सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी और कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन तथा खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को विशिष्ट रूप से बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जिनके पास इस तरह की स्वदेशी तकनीक है।
पढ़ें: देवी अहिल्या की नगरी में हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर जलजमाव…कई इलाकों की बिजली गुल; ओले भी गिरे
रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी डिजाइन, विकास और परीक्षण में शामिल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोटोटाइप उड़ान ऐसे हल्के-से-हवा वाले उच्च ऊंचाई प्लेटफॉर्म सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो स्ट्रैटोस्फियर की ऊंचाई पर बहुत लंबे समय तक हवा में टिके रह सकते हैं।
Trending Videos
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी और कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन तथा खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को विशिष्ट रूप से बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जिनके पास इस तरह की स्वदेशी तकनीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: देवी अहिल्या की नगरी में हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर जलजमाव…कई इलाकों की बिजली गुल; ओले भी गिरे
रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी डिजाइन, विकास और परीक्षण में शामिल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोटोटाइप उड़ान ऐसे हल्के-से-हवा वाले उच्च ऊंचाई प्लेटफॉर्म सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो स्ट्रैटोस्फियर की ऊंचाई पर बहुत लंबे समय तक हवा में टिके रह सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X