{"_id":"683d77cd2b2cfe82120cac84","slug":"leopard-wreaks-havoc-in-sheopur-villagers-in-panic-two-villagers-attacked-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3015784-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: श्योपुर में तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला, दहशत का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: श्योपुर में तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला, दहशत का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 05:22 PM IST
सार
घायलों का इलाज विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है और पिंजरा लगवाया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेला न छोड़ने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
तेंदुआ। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के अगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरोद गांव में तेंदुए ने मचाया आतंक। जंगल से भटके एक तेंदुए ने गांव में घुसकर दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। तेंदुए की दहशत से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तेंदुए की तलाश जारी है।
सामान्य वनमंडल के डीएफओ के एस रंधा का कहना है कि दोनों घायलों को इलाज करवाया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहायता राशि भी दे दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बहुत आक्रामक है। उसको पकड़ने के लिए टीम भेज दी है। साथ ही आसपास के गांवों में सूचना दी जा रही है कि रात में घर के बाहर ना सोएं और बच्चों को अकेला ना छोड़ें।
ये भी पढ़ें- शिलांग के डबलडेकर रूट की खाई में दस दिन बाद मिला राजा का शव, सोनम की तलाश तेज; हनीमून के लिए गए थे
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने अकेले जंगल या नदी किनारे न जाने को कहा है।
Trending Videos
सामान्य वनमंडल के डीएफओ के एस रंधा का कहना है कि दोनों घायलों को इलाज करवाया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहायता राशि भी दे दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बहुत आक्रामक है। उसको पकड़ने के लिए टीम भेज दी है। साथ ही आसपास के गांवों में सूचना दी जा रही है कि रात में घर के बाहर ना सोएं और बच्चों को अकेला ना छोड़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शिलांग के डबलडेकर रूट की खाई में दस दिन बाद मिला राजा का शव, सोनम की तलाश तेज; हनीमून के लिए गए थे
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने अकेले जंगल या नदी किनारे न जाने को कहा है।

कमेंट
कमेंट X