सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sidhi News Chief Minister Mohan Yadav order ineffective meat sale continues in open administration helpless

Sidhi News: प्रशासन का आदेश बेअसर, खुले में मीट बिक्री जारी, जानें पूरा मामला

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Fri, 28 Mar 2025 03:35 PM IST
सार

सीधी शहर के बीचों-बीच मांस और मछली को खुले में बेचा जा रहा है। इसके लिए लगातार लोग विरोध कर रहे हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

विज्ञापन
Sidhi News Chief Minister Mohan Yadav order ineffective meat sale continues in open administration helpless
बाजार एरिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश के बावजूद शहर में खुलेआम मीट की बिक्री जारी है। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के प्रयासों के बावजूद मीट व्यापारी मनमानी करते नजर आ रहे हैं।

Trending Videos


सीधी शहर के प्रमुख चौराहों पर खुले में मांस काटने और बेचने से न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों में भय और असहजता का माहौल भी बन रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन व्यापारियों के कारण राहगीरों को नाक दबाकर गुजरना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: भूसा से भरे दो ओवरलोड वाहन पलटे, क्रॉसिंग के दौरान हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी

पुराने प्रयास बेअसर, मीट मंडी के बावजूद नहीं हो रहा विस्थापन
पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ल ने 2018 में नवीन मीट मंडी का निर्माण कराया था, ताकि मीट विक्रेताओं को शहर से हटाकर वहां व्यवस्थित किया जा सके। लेकिन वर्षों बाद भी व्यापारी शहर के बीचों-बीच ही अवैध रूप से मीट की बिक्री कर रहे हैं। लालता चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा मीट बिक्री प्रतिबंधित करने के आदेश के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। लेकिन स्थिति यह है कि उन्हीं साइन बोर्ड के सामने खुलेआम मीट बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नये सत्र से पहले स्कूल और दुकानदारों की मनमानी पर लगाम, दो स्कूलों पर मामला दर्ज 

चुनावी साल में प्रशासन लाचार, विधायक और CMO ने दिए आश्वासन
चुनावी वर्ष में प्रशासन की इस नाकामी पर लोगों में नाराजगी है। सीधी विधायक रीति पाठक का कहना है कि उन्हें पहली बार इस स्थिति की जानकारी मिल रही है और वे जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगी। वहीं, नगर पालिका CMO मिनी अग्रवाल ने भी माना कि कुछ व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद शहर में मीट बेच रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों की मांग, प्रशासन तत्काल करे कार्रवाई
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल सख्ती दिखानी चाहिए और मीट व्यापारियों को नियमानुसार मीट मंडी में शिफ्ट करना चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि शहर की सफाई और व्यवस्था बनी रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed