{"_id":"67ac396dbd6ad80df90ac98f","slug":"an-unknown-body-found-in-mahendra-sagar-pond-has-been-identified-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2619208-2025-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: महेंद्र सागर तालाब में मिली युवक की लाश की पहचान, पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: महेंद्र सागर तालाब में मिली युवक की लाश की पहचान, पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीमकगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 12 Feb 2025 01:51 PM IST
सार
परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। 5 फरवरी की शाम को लापता हो गया था। वह तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
मृतक युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के महेन्द्र सागर तालाब में तीन दिन पहले मिली युवक की लाश की पहचान हो गई है। युवक टीकमगढ़ शहर का ही रहने वाला है। पहचान के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार सुबह परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक विशाल आहूजा 5 फरवरी को घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टीकमगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस द्वारा महेन्द्र सागर तालाब में मिली लाश की फोटो दिखाई गई, तब उन्होंने उसकी पहचान की गई। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि महेन्द्र सागर तालाब में अज्ञात लाश मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल में रखवाया गया था। शव की पहचान टीकमगढ़ शहर के विशाल आहूजा निवासी सिंधी धर्मशाला के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मानसिक संतुलन नहीं था ठीक
परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। 5 फरवरी की शाम को लापता हो गया था। वह तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस की जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
Trending Videos
बुधवार सुबह परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक विशाल आहूजा 5 फरवरी को घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टीकमगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस द्वारा महेन्द्र सागर तालाब में मिली लाश की फोटो दिखाई गई, तब उन्होंने उसकी पहचान की गई। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि महेन्द्र सागर तालाब में अज्ञात लाश मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल में रखवाया गया था। शव की पहचान टीकमगढ़ शहर के विशाल आहूजा निवासी सिंधी धर्मशाला के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मानसिक संतुलन नहीं था ठीक
परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। 5 फरवरी की शाम को लापता हो गया था। वह तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस की जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

कमेंट
कमेंट X