{"_id":"67ac9cc314a333314102cc24","slug":"leader-of-opposition-umang-singar-arrived-on-a-tour-of-tikamgarh-district-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2619952-2025-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे टीकमगढ़ दौरे पर, लोगों की सुनी समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे टीकमगढ़ दौरे पर, लोगों की सुनी समस्याएं
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 12 Feb 2025 07:33 PM IST
सार
टीकमगढ़ जिले में बुधवार शाम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। सिंघार ने लोगों ने की समस्याएं भी सुनी।
विज्ञापन
टीकमगढ़ दौरे पर उमंग सिंघार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार की शाम टीकमगढ़ दौरे पर रहे। सबसे पहले वह बल्देवगढ़ पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और लोगों की समस्याएं सुनी।
Trending Videos
कांग्रेस नेता दुष्यंत लोधी ने बुधवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ नगर पहुंचे। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से उन्होंने मुलाकात की और करीब एक घंटे तक वहां पर रुके। इसके बाद वह खरगापुर पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद वह पलेरा नगर पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह छतरपुर जिले के लिए रवाना हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता दुष्यंत लोधी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन को संबोधित किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों को किसी भी से डरने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, अगर आपके साथ कोई गलत करता है तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।

कमेंट
कमेंट X