Tikamgarh: शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला, शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित; जानें सबकुछ
टीकमगढ़ जिले के सरकारी स्कूल में शराब पीकर जाने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। इस खबर को अमर उजाला ने प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के पठारी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक राजकुमार कुशवाहा को शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई टीकमगढ़ कलेक्टर द्वारा की गई है।
वायरल वीडियो के आधार पर हुई जांच
रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षक राजकुमार कुशवाहा शराब के नशे में स्कूल में मौजूद बच्चों के साथ गाली-गलौज करते दिखाई दिए। इस मामले को टीकमगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान में लिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य बमोरी कला को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि शिक्षक राजकुमार कुशवाहा अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। संकुल प्राचार्य द्वारा वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबन
मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम, 1966 के तहत यह आचरण अनुचित पाया गया, जिसके आधार पर शिक्षक राजकुमार कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ निर्धारित किया गया है, और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
अमर उजाला ने सबसे पहले प्रकाशित की थी खबर
इस मामले को लेकर अमर उजाला ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। रविवार शाम तक टीकमगढ़ कलेक्टर ने रिपोर्ट तलब कर ली थी और शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए थे।

कमेंट
कमेंट X