{"_id":"68ff16c4be3cd00a960ac129","slug":"horrific-road-accident-on-mahanadi-bridge-six-people-going-to-funeral-injured-umaria-news-c-1-1-noi1225-3559635-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: महानदी पुल पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार बल्कर ने बोलेरो को मारी टक्कर, छह लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: महानदी पुल पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार बल्कर ने बोलेरो को मारी टक्कर, छह लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:26 PM IST
सार
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई गई है। हादसे के बाद बल्कर चालक फरार हो गया, वाहन जब्त कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
महानदी पुल पर सड़क हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया और कटनी जिले की सीमा पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महानदी पुल के पास एक तेज रफ्तार बल्कर ने सामने से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार छह लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि सभी की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार बोलेरो (क्रमांक MP 65 T 0860) छत्तीसगढ़ से कटनी की ओर जा रही थी। बोलेरो में सवार लोग अपने एक रिश्तेदार का शव लेकर अंत्येष्टि के लिए कटनी जा रहे थे। इसी दौरान कटनी से उमरिया की दिशा में आ रहा बल्कर (क्रमांक MP 65 ZC 4507) अचानक अनियंत्रित हो गया और बोलेरो से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार लोग कुछ देर के लिए उसमें फंसे रह गए।
स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। वहीं, हादसे के बाद बल्कर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बड़वारा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ेंं- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
घटना के बाद बोलेरो में सवार परिवारजन शव को दूसरी गाड़ी में रखकर कटनी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वे सुबह जल्दी निकले थे ताकि अंतिम संस्कार समय पर किया जा सके, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर हाईवे के बीचोंबीच हुई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया और यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महानदी पुल के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं, क्योंकि सड़क संकरी है और बड़े वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और रफ्तार सीमित करने के उपाय करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि ग्रामीणों ने ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्थायी समाधान की जरूरत बताई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बोलेरो (क्रमांक MP 65 T 0860) छत्तीसगढ़ से कटनी की ओर जा रही थी। बोलेरो में सवार लोग अपने एक रिश्तेदार का शव लेकर अंत्येष्टि के लिए कटनी जा रहे थे। इसी दौरान कटनी से उमरिया की दिशा में आ रहा बल्कर (क्रमांक MP 65 ZC 4507) अचानक अनियंत्रित हो गया और बोलेरो से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार लोग कुछ देर के लिए उसमें फंसे रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। वहीं, हादसे के बाद बल्कर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बड़वारा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ेंं- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
घटना के बाद बोलेरो में सवार परिवारजन शव को दूसरी गाड़ी में रखकर कटनी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वे सुबह जल्दी निकले थे ताकि अंतिम संस्कार समय पर किया जा सके, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर हाईवे के बीचोंबीच हुई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया और यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महानदी पुल के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं, क्योंकि सड़क संकरी है और बड़े वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और रफ्तार सीमित करने के उपाय करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि ग्रामीणों ने ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्थायी समाधान की जरूरत बताई है।

कमेंट
कमेंट X