{"_id":"68f6255cbeffaa7c03032146","slug":"on-diwali-the-hindu-muslim-unity-forum-shared-happiness-with-the-needy-and-set-an-example-of-harmony-umaria-news-c-1-1-noi1225-3540002-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria: दीपावली पर हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां, पेश की सौहार्द की मिसाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria: दीपावली पर हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां, पेश की सौहार्द की मिसाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:15 PM IST
सार
Umaria: वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गरीब परिवारों के बीच मिठाई, दीये और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की। बच्चों को जब दीपावली के उपहार मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
विज्ञापन
दीपावली पर हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां, पेश की सौहार्द की मिसाल
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली का त्योहार जहां पूरे देश में रोशनी और खुशी का प्रतीक माना जाता है, वहीं उमरिया में हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने इस पर्व को मानवता और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंच के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को मिठाई, दीये और बातियाँ वितरित कर दीपावली का असली संदेश फैलाया।
Trending Videos
मंच के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर सैकड़ों जरूरतमंदों को दीपावली के उपहार दिए। इस मौके पर मंच के संस्थापक मोहम्मद असलम शेर ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, एकता और आपसी सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जब हम हर धर्म और समाज के लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं, तभी असली रोशनी हमारे जीवन में आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एकता मंच का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द को बनाए रखना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंच ने एकजुट होकर दीपावली मनाई और जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई। उन्होंने कहा कि त्योहार तभी सार्थक होते हैं जब उनके जरिए किसी के जीवन में खुशियां पहुंचाई जाएं।
पढे़ं: झाबुआ दात्याघाटी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, हाट बाजार कर कलमोड़ा लौट रहे थे ग्रामीण
वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गरीब परिवारों के बीच मिठाई, दीये और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की। बच्चों को जब दीपावली के उपहार मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और मंच के सदस्यों के साथ मिलकर वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हनीफ अहमद खान, अब्दुल साबित, अनुज सेन, प्रीतम कोल, कृष्णकांत तिवारी, नसरीन, अनामिका, निहालिका, प्रियंका, लक्ष्मी, ललित, प्रिंस, अमित, राजा, राज, युवी, शुभम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में मंच के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी इसी भावना के साथ समाज में एकता, सद्भाव और सहयोग का वातावरण बनाए रखेंगे। दीपावली के इस अवसर ने यह साबित किया कि धर्म या मजहब से ऊपर उठकर जब लोग इंसानियत की राह पर चलते हैं, तो समाज में प्रेम और भाईचारे की नई रोशनी फैलती है।
हिन्दू मुस्लिम एकता मंच की यह पहल न केवल जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाई, बल्कि पूरे जिले में आपसी सौहार्द और एकता का सुंदर संदेश भी फैलाया। दीपावली का यह पर्व एक बार फिर साबित कर गया कि सच्ची खुशी वही है जो बांटने से बढ़ती है।

कमेंट
कमेंट X