सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   The shutdown of units at the Sanjay Gandhi Thermal Power Station continues

Umaria News: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में यूनिट बंद होने का सिलसिला जारी, 210 मेगावॉट की यूनिट फिर ठप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Tue, 28 Oct 2025 04:24 PM IST
सार

उमरिया के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावॉट तीसरी यूनिट बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद करनी पड़ी। मरम्मत जारी है, दो-तीन दिनों में पुनः शुरू होगी। लगातार तकनीकी खराबियों से संयंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, हालांकि बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई। 

विज्ञापन
The shutdown of units at the Sanjay Gandhi Thermal Power Station continues
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक बार फिर उत्पादन प्रभावित हुआ है। केंद्र की 210 मेगावॉट क्षमता वाली तीसरी यूनिट को वॉयलर ट्यूब लीकेज होने के कारण बंद करना पड़ा। लगातार तकनीकी खराबियों के चलते यह संयंत्र एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से यहां यूनिट बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को तीसरी यूनिट में वॉयलर ट्यूब में लीकेज की समस्या सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से यूनिट को तत्काल बंद कर दिया गया। संयंत्र प्रबंधन ने बताया कि तकनीकी टीम द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर यूनिट को दोबारा शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस संबंध में एडिशनल चीफ इंजीनियर राजेंद्र साहू ने बताया कि बॉयलर ट्यूब लीकेज हो जाने के कारण यूनिट को बंद करना पड़ा है। मरम्मत कार्य जारी है और लगभग 2 से 3 दिनों के भीतर यूनिट को पुनः चालू कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी यूनिटें सामान्य रूप से उत्पादन कर रही हैं और बिजली आपूर्ति पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- चार घंटे भटकती रही मां, नहीं मिला इलाज, फिर वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार; कलेक्टर ने की कार्रवाई

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड का एक प्रमुख विद्युत उत्पादन केंद्र है, जो प्रदेश की बिजली आपूर्ति में अहम भूमिका निभाता है। इस केंद्र की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 1340 मेगावॉट है, जिसमें 210 मेगावॉट की तीन और 500 मेगावॉट की एक यूनिट शामिल है। लेकिन पिछले एक वर्ष में यहां कई बार तकनीकी खराबियों के कारण यूनिटें बंद करनी पड़ी हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि संयंत्र के पुराने हो चुके उपकरणों और समय पर रखरखाव की कमी के कारण बार-बार तकनीकी खराबियां सामने आती हैं। वहीं ऊर्जा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नियमित निरीक्षण और मेंटेनेंस की प्रक्रिया को और सख्ती से लागू करने की जरूरत है, ताकि उत्पादन पर असर न पड़े। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यूनिट बंद होने से न केवल बिजली उत्पादन प्रभावित होता है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ता है। पावर प्लांट क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को भी अस्थायी रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र राज्य सरकार के लिए बिजली उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है, लेकिन लगातार यूनिटों के बंद होने से इसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रबंधन किस तरह से तकनीकी खामियों को दूर कर इस बार उत्पादन को स्थिर बनाए रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed