{"_id":"69040df180f4c64dbf0b49fb","slug":"tragic-accident-on-shahdol-umaria-road-milk-seller-youth-crashed-into-a-parked-truck-died-on-the-spot-umaria-news-c-1-1-noi1225-3574794-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: खड़े ट्रक में जा टकराई बाइक, दूध बेचकर लौट रहे युवक की मौत, रिफ्लेक्टर न होने से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: खड़े ट्रक में जा टकराई बाइक, दूध बेचकर लौट रहे युवक की मौत, रिफ्लेक्टर न होने से हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 07:30 AM IST
सार
हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी ट्रक में न तो कोई रिफ्लेक्टर लगा था और न ही चेतावनी के संकेत बोर्ड। इससे आने-जाने वाले वाहनों को खड़े वाहन का अंदाजा नहीं हो पाया। सड़क किनारे खड़ी एक मिनी डग्गी (407 ट्रक) में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के जा घुसने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
शहडोल-उमरिया मार्ग पर खड़ा ट्रक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल-उमरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में घुनघुटी निवासी युवक की मौत हो गई। यह हादसा पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुनघुटी चौकी के पास मदारी ढाबा के समीप हुआ। सड़क किनारे खड़ी एक मिनी डग्गी (407 ट्रक) में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के जा घुसने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोलू उर्फ दिनेश यादव (26 वर्ष) निवासी घुनघुटी बताया गया है। वह रोजाना की तरह गुरुवार को भी शहडोल दूध बेचने गया था। शाम के समय वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मदारी ढाबा के पास खड़ी एक ट्रक को नहीं देख पाने के कारण उसकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी लगते ही घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी ट्रक में न तो कोई रिफ्लेक्टर लगा था और न ही चेतावनी के संकेत बोर्ड। इससे आने-जाने वाले वाहनों को खड़े वाहन का अंदाजा नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि इसी लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप को बताया वजह, जांच टीम गठित
घुनघुटी निवासी गोलू यादव इलाके में दूध सप्लाई का काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पाली थाना प्रभारी ने बताया कि खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक को बिना किसी संकेत के सड़क किनारे खड़ा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लापरवाही से खड़े वाहन कितने जानलेवा साबित हो सकते हैं। यदि ऐसे वाहनों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क सुरक्षा के तमाम दावे केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएंगे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोलू उर्फ दिनेश यादव (26 वर्ष) निवासी घुनघुटी बताया गया है। वह रोजाना की तरह गुरुवार को भी शहडोल दूध बेचने गया था। शाम के समय वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मदारी ढाबा के पास खड़ी एक ट्रक को नहीं देख पाने के कारण उसकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी लगते ही घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी ट्रक में न तो कोई रिफ्लेक्टर लगा था और न ही चेतावनी के संकेत बोर्ड। इससे आने-जाने वाले वाहनों को खड़े वाहन का अंदाजा नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि इसी लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप को बताया वजह, जांच टीम गठित
घुनघुटी निवासी गोलू यादव इलाके में दूध सप्लाई का काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पाली थाना प्रभारी ने बताया कि खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक को बिना किसी संकेत के सड़क किनारे खड़ा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लापरवाही से खड़े वाहन कितने जानलेवा साबित हो सकते हैं। यदि ऐसे वाहनों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क सुरक्षा के तमाम दावे केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X