सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   datsun redi go facelift launch date datsun redi go facelift 2020 datsun redi go facelift price datsun redi-go car price in india datsun redi go new model 2020 nissan

Datsun Redi-Go आ रही है नए अवतार में, Alto, Kwid, S-Presso को देगी टक्कर, कीमत 3 लाख से कम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 29 Apr 2020 07:34 PM IST
सार

जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Nissan (निसान) की सस्ती कारें बनाने वाली शाखा Datsun (डैटसन) बाजार में कई कारों की बिक्री करती है। इस ब्रांड की सबसे लोकप्रिय कारों में Datsun Redi-Go शुमार है। यह इस समय कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

विज्ञापन
datsun redi go facelift launch date datsun redi go facelift 2020 datsun redi go facelift price datsun redi-go car price in india datsun redi go new model 2020 nissan
Datsun Redi-Go Facelift Teaser - फोटो : Datsun
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डैटसन ने फेसलिफ्टेड वर्जन की टीजर तस्वीर जारी की है, जिसे लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि डैटसन में कई बदलाव देखने को मिलेगी। खासतौर पर कार की लुक को नयापन दिया गया है। भारत में नई Datsun Redi-Go का एंट्री लेवल हैचबैक कारों Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) से मुकाबला होगा। 
Trending Videos

लुक
Datsun Redi-Go के फेसलिफ्ट मॉडल की टीजर तस्वीर से पता चलता है कि नई रेडी गो का लुक बोल्ड और स्पोर्टी होगा। कार का फ्रंट लुक एकदम नया होगा जिसमें ज्यादा लार्ज फ्रंट ग्रिल ऑक्टेग्नल डिजाइन में मिल रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डीआरएल दी गई हैं। नई कार में फ्रंट बंपर और हेडलैंप क्लस्टर भी नया दिया गया है। हैडलैंप्स नई और शार्प लुक में नजर आएंगी। टेल लैंप में भी बदलाव किया गया है। रियर में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है। साइड में फ्रेंडर्स पर 'दैटसन' की बैजिंग दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

फीचर्स
Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट में इंटीरियर की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन संभावना है कि कार के टॉप मॉडल में रेनॉ क्विड जैसा टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही डैशबोर्ड लेआउट भी नया मिलेगा। नए व्हील्स मिलेंगे लेकिन यह अलॉय नहीं होंगे। माना जा रहा है कि इंजन और फीचर्स मौजूदा डैटसन रेडी-गो के जैसा ही मिलेगा। ऐसी भी संभावना है कि कार में कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं। 

पावर
नई Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट में इंजन और ट्रांसमिशन पहले के मॉडल जैसा ही मिलेगा, हालांकि अब ये नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगी। फिलहाल यह कार 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, इन दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि नई Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट में मैनुअल शिफ्टिंग वाला AMT ट्रांसमिशन मिल सकता है। 

लॉन्चिंग
नई Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में नहीं बताया है। लेकिन संभावना है कि इस साल त्यौहार के सीजन के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है। 

कीमत और मुकाबला
मौजूदा Redi-Go की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,79,650 रुपये से 4,37,065 रुपये तक है। नए मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। भारत में नई Datsun Redi-Go का एंट्री लेवल हैचबैक कारों Maruti Suzuki S-Presso (मारुति एस-प्रेसो), Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) से मुकाबला होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed