सब्सक्राइब करें

3.86 लाख रुपये में मिल रही है 7 सीटर कार, अब आएगी ऑटोमैटिक वेरियंट में

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Mon, 16 Sep 2019 02:05 PM IST
विज्ञापन
Datsun to launch cheapest Go plus MPV in Automatic transmission all you need to know
सबसे सस्ती 7 सीटर कार - फोटो : Amar Ujala

कम बजट वाली कारों पर फोकस करते हुए Datsun ने भारत में अपने मॉडल्स लॉन्च किये हैं। खबर आ रही है कि कंपनी अब अपनी  Go और Go Plusके ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों गाड़ियों के साथ अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Redi-Go का भी नया वर्जन पेश कर सकती है।

Trending Videos

कम बजट की MPV

Datsun to launch cheapest Go plus MPV in Automatic transmission all you need to know
डैटसन गो प्लस

Datsun Go Plus की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है जिसमें 5+2 सीटिंग का ऑप्शन है। ऐसे में अब आप इसे MPV भी कह सकते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.86 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.94 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे  CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है। जबकि अन्य सोर्स से पता चला है कि इसमें AMT की भी सुविधा मिल सकती है। फिलहाल यह कार केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। Go Plus के साथ ही कंपनी Go कार में भी AMT या CVT की सुविधा दे सकती है। दोनों ही कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67hp और 104Nm टॉर्क देता है। आपको बता दें कि फिलहाल CVT वही गियरबॉक्स कंपनी की माइक्रा में देखने को मिलता है।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन

बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस

Datsun to launch cheapest Go plus MPV in Automatic transmission all you need to know
datsun go plus

Datsun Go और Go Plus को इस साल कंपनी ने जून महीने में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इंजन इमोबिलाइजर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग्स और वीइकल डायनामिक कंट्रोल (VDC) सिस्टम  जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया था। इतना ही नहीं दोनों मॉडल्स में Apple Car Play और Android Auto को सपॉर्ट करने वाला सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों कारों को अगले महीने (अक्टूबर) की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed