{"_id":"5eb8275a8ebc3e906d3ce39c","slug":"nissan-magnite-launch-date-in-india-nissan-magnite-price-in-india-new-nissan-subcompact-suv-new-sub-4-meter-suv-in-india-2020-nissan-kicks-maruti-vitara-brezza-hyundai-venue-tata-nexon","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vitara Brezza, Venue और Nexon को टक्कर देगी Nissan की छोटी SUV, सेगमेंट में होगी सबसे सस्ती, जानें फीचर्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Vitara Brezza, Venue और Nexon को टक्कर देगी Nissan की छोटी SUV, सेगमेंट में होगी सबसे सस्ती, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 10 May 2020 09:40 PM IST
विज्ञापन
2020 Nissan Juke
- फोटो : Nissan
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सब-4 मीटर एसयूवी की मांग बढ़ रही है। सब-4-मीटर उन कारों को कहते हैं जो 4 मीटर से छोटी होती हैं। यानी sub-compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सेगमेंट का बाजार काफी बड़ा हो रहा है। इस सेगमेंट में बढ़ती मांग को देखते हुए विभिन्न ऑटो निर्माता इस सेगमेंट में नई गाड़ियां लेकर आ रही हैं। ऐसे में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan Motors (निसान मोटर्स) सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कड़ी चुनौती पेश करने जा रही है। निसान इस सेगमेंट की पॉपुलर गा़ड़ियां Maruti Vitara Brezza, Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी एसयूवी को पछाड़ने की पूरी तैयारी कर रही है। जानतें है इस नई एसयूवी की बड़ी बातें।
Trending Videos
Nissan Magnite SUV
- फोटो : Nissan
Nissan Magnite
इस कार का नाम Nissan Magnite रखा जा सकता है, जो सब-4 मीटर एसयूवी होगी। निसान ने अपनी इस कार के कुछ टीजर भी जारी किए हैं। Nissan Magnite इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। निसान इस गाड़ी को जुलाई के आसपास लॉन्च कर सकती है। निसान ने इस कार के लिए पिछले साल ट्रेडमार्क भी फाइल किया था, जिसमें इसका नाम डेटसन मैगनाइट रखा था। निसान की इस कार को मॉडिफाइड CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर निसान क्विड को भी बनाया गया है।
इस कार का नाम Nissan Magnite रखा जा सकता है, जो सब-4 मीटर एसयूवी होगी। निसान ने अपनी इस कार के कुछ टीजर भी जारी किए हैं। Nissan Magnite इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। निसान इस गाड़ी को जुलाई के आसपास लॉन्च कर सकती है। निसान ने इस कार के लिए पिछले साल ट्रेडमार्क भी फाइल किया था, जिसमें इसका नाम डेटसन मैगनाइट रखा था। निसान की इस कार को मॉडिफाइड CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर निसान क्विड को भी बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Magnite SUV tail lamp teaser
- फोटो : Nissan
इंजन
Nissan Magnite कार में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका कोडनेम HR10 रखा गया है। यही पावरट्रेन कंपनी की आने वाली रेनो एचबीसी में भी मिलेगा। यह इंजन 100 PS की पावर और 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Xtronic CVT का फीचर मिलेगा। इस इंजन को रेनो-निसान-मित्सुबिशी ने डेमलर एजी के साथ मिलकर बनाया है।
Nissan Magnite कार में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका कोडनेम HR10 रखा गया है। यही पावरट्रेन कंपनी की आने वाली रेनो एचबीसी में भी मिलेगा। यह इंजन 100 PS की पावर और 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Xtronic CVT का फीचर मिलेगा। इस इंजन को रेनो-निसान-मित्सुबिशी ने डेमलर एजी के साथ मिलकर बनाया है।
2020 Nissan Juke Designers
- फोटो : autofutures
Magnite का लुक
Nissan Magnite कार का मुकाबला ब्रेजा और वेन्यू सो तो होगा ही, साथ ही आनेवाली Kia Sonet और Renault HBC को भी यह एसयूवी टक्कर देगी। कंपनी की तरफ से जारी इसकी टीजर से दिख रहा है कि मैग्नाइट में उठी हुई बोनेट लाइन के साथ फ्लोटिंग रूफ डिजाइन मिलेगा। इसका फ्रंट लुक निसान किक्स से मिलता जुलता है। इस एसयूवी के ग्रिल के दोनों कोनों पर दिए गए शार्प एंगुलर हेडलैंप्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाते हैं।
Nissan Magnite कार का मुकाबला ब्रेजा और वेन्यू सो तो होगा ही, साथ ही आनेवाली Kia Sonet और Renault HBC को भी यह एसयूवी टक्कर देगी। कंपनी की तरफ से जारी इसकी टीजर से दिख रहा है कि मैग्नाइट में उठी हुई बोनेट लाइन के साथ फ्लोटिंग रूफ डिजाइन मिलेगा। इसका फ्रंट लुक निसान किक्स से मिलता जुलता है। इस एसयूवी के ग्रिल के दोनों कोनों पर दिए गए शार्प एंगुलर हेडलैंप्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाते हैं।
विज्ञापन
2020 Nissan Juke Interior
- फोटो : Social Media
फीचर्स
वहीं इसमें दी गई हनीकॉम्ब लुक वाली एलईडी टेललाइट्स इसे प्रीमियम टच देती हैं। किक्स की तरङ इसमें चौड़ा सी-पिलर मिलेगा, साथ ही इसमें चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग भी मिलेगी। इसकी बॉडी कुछ-कुछ निसान जूक क्रॉसओवर जैसी है, जो जापान में खूब बिकती है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। वहीं इसमें वेन्यू, क्रेटा, सेल्टोस और हेक्टर की तरह कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। कंपनी इसमें कई शानदार फीचर्स देगी। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर मिलेंगे। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ फीचर मिलेंगे, जो आमतौर पर इससे ऊपर वाली सेगमेंट की कारों में मिलते हैं।
वहीं इसमें दी गई हनीकॉम्ब लुक वाली एलईडी टेललाइट्स इसे प्रीमियम टच देती हैं। किक्स की तरङ इसमें चौड़ा सी-पिलर मिलेगा, साथ ही इसमें चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग भी मिलेगी। इसकी बॉडी कुछ-कुछ निसान जूक क्रॉसओवर जैसी है, जो जापान में खूब बिकती है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। वहीं इसमें वेन्यू, क्रेटा, सेल्टोस और हेक्टर की तरह कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। कंपनी इसमें कई शानदार फीचर्स देगी। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर मिलेंगे। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ फीचर मिलेंगे, जो आमतौर पर इससे ऊपर वाली सेगमेंट की कारों में मिलते हैं।