{"_id":"59c89c284f1c1b32688b6572","slug":"renault-captur-vs-hyundai-creta-price-features-and-specification-comparison-of-both-suv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रेनो कैप्टर Vs हुंडई क्रेटा: फीचर्स से जानिए दोनों SUV में कौन है बेहतर","category":{"title":"Car Review","title_hn":"कार रिव्यू","slug":"car-review"}}
रेनो कैप्टर Vs हुंडई क्रेटा: फीचर्स से जानिए दोनों SUV में कौन है बेहतर
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Tue, 07 Nov 2017 11:42 AM IST
विज्ञापन
Renault Captur vs Hyundai Creta
रेनो इंडिया भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित क्रॉसओवर कार Captur को लॉन्च कर चुकी है। अपनी लॉन्चिंग से पहले ही इस कार ने एसयूवी सेग्मेंट में हलचल पैदा कर दी थी। रेनो ने इस कार को कंपनी की ही पॉपुलर एसयूवी Duster और एमपीवी Lodgy के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस कार का सीधा मुकाबला एसयूवी सेग्मेंट की अन्य कारों से रहेगा। SUV सेग्मेंट में हुंडई क्रेटा का वर्चस्व कायम है। इसलिए यहां हम रेनो कैप्टर और हुंडई क्रेटा के इंजन और फीचर्स की तुलना करेंगे।
Trending Videos
Renault Captur
- फोटो : Renault
डायमेंशन की तुलना
रेनो कैप्टर का व्हीलबेस हुंडई क्रेटा का मुकाबले 83mm लंबा है। इसका मतलब है कि कैप्टर में आपको ज्यादा स्पेस मिलेगा। चौड़ाई में भी यह क्रेटा से 33mm चौड़ी है। हालांकि ऊंचाई में क्रेटा से यह 11mm छोटी है। ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो कैप्चर में क्रेटा के मुकाबले यह ज्यादा मिलेगा। रेनो कैप्चर का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है, जबकि हुंडई क्रेटा में 190mm दिया गया है। कैप्टर में 437-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि क्रेटा में 402-लीटर का मिलता है।
रेनो कैप्टर का व्हीलबेस हुंडई क्रेटा का मुकाबले 83mm लंबा है। इसका मतलब है कि कैप्टर में आपको ज्यादा स्पेस मिलेगा। चौड़ाई में भी यह क्रेटा से 33mm चौड़ी है। हालांकि ऊंचाई में क्रेटा से यह 11mm छोटी है। ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो कैप्चर में क्रेटा के मुकाबले यह ज्यादा मिलेगा। रेनो कैप्चर का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है, जबकि हुंडई क्रेटा में 190mm दिया गया है। कैप्टर में 437-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि क्रेटा में 402-लीटर का मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Captur
फीचर्स की तुलना
फीचर्स की बात करें तो रेनो कैप्टर में एलईडी हेडलैंप, टेललाइट और डीआरएल (डेलाइट रनिंग लैंप) दिए गए हैं, जबकि हुंडई क्रेटा में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। क्रेटा में एलईडी लाइटिंग और डीआरएल जैसे फीचर नहीं हैं। कैप्चर में 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि फिलहाल यह क्रेटा की तरह एप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो कनेक्ट सपोर्ट नहीं करता है। इन दोनों ही कारों में keyless एंट्री, कार शुरू या बंद करने के लिए पुश बटन और ऑटो क्लाइमेट जैसे फीचर्स हैं।
फीचर्स की बात करें तो रेनो कैप्टर में एलईडी हेडलैंप, टेललाइट और डीआरएल (डेलाइट रनिंग लैंप) दिए गए हैं, जबकि हुंडई क्रेटा में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। क्रेटा में एलईडी लाइटिंग और डीआरएल जैसे फीचर नहीं हैं। कैप्चर में 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि फिलहाल यह क्रेटा की तरह एप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो कनेक्ट सपोर्ट नहीं करता है। इन दोनों ही कारों में keyless एंट्री, कार शुरू या बंद करने के लिए पुश बटन और ऑटो क्लाइमेट जैसे फीचर्स हैं।
hyundai creta
सेफ्टी फीचर्स की तुलना
सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से हुंडई क्रेटा रेनो कैप्चर से आगे है। क्रेटा में 6 एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल (HSA) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रेनो कैप्टर में भी इसी प्रकार के फीचर्स हैं लेकिन 6 की तुलना में डुअल एयरबैग दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा 9 से 14 लाख की कीमत में आती है, जबकी कैप्टर की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ।
सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से हुंडई क्रेटा रेनो कैप्चर से आगे है। क्रेटा में 6 एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल (HSA) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रेनो कैप्टर में भी इसी प्रकार के फीचर्स हैं लेकिन 6 की तुलना में डुअल एयरबैग दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा 9 से 14 लाख की कीमत में आती है, जबकी कैप्टर की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ।
विज्ञापन
Renault Captur
इंजन की तुलना
इंजन की बात करें तो रेनो कैप्टर में डस्टर वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और cvt दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, डीजल इंजन 109 बीएचपी की पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल, 1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल व 1.6 लीटर ड्यृल वीटीवीटी इंजन के साथ आती है। ये तीनो इंजन क्रमशः 128, 90 व 123 बीएचपी की पावर देते हैं।
इंजन की बात करें तो रेनो कैप्टर में डस्टर वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और cvt दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, डीजल इंजन 109 बीएचपी की पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल, 1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल व 1.6 लीटर ड्यृल वीटीवीटी इंजन के साथ आती है। ये तीनो इंजन क्रमशः 128, 90 व 123 बीएचपी की पावर देते हैं।