सब्सक्राइब करें

Bharat Series: 24 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों ने वाहन पंजीकरण के लिए शुरू की नई भारत सीरीज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 06 Oct 2022 04:20 PM IST
विज्ञापन
Transport Development Council Says 24 states, UTs roll out new Bharat Series for vehicle registration
BH Series Number Plate - फोटो : PTI
पूरे भारत में निजी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन (वाहन पंजीकरण) के लिए नई भारत सीरीज (बीएच-सीरीज) शुरू की है। परिवहन विकास परिषद की वार्षिक बैठक के मिनट्स से यह जानकारी मिली है। मिनट्स किसी बैठक में हुई चर्चा का ब्यौरा होता है। 


41वीं परिवहन विकास परिषद (टीडीसी) की बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी। बैठक के मिनट्स में कहा गया है, "नीति की स्थापना के बाद से, 24 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से  ज्यादा वाहनों का पंजीकरण किया गया है।" 
Trending Videos
Transport Development Council Says 24 states, UTs roll out new Bharat Series for vehicle registration
BH Series Number Plate - फोटो : For Reference Only
पिछले साल अगस्त में, सरकार ने एक नई वाहन पंजीकरण व्यवस्था की अधिसूचना जारी की थी। इसके मुताबिक एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से दूसरे में ट्रांसफर होने पर वाहन मालिकों को अपने वाहनों का पंजीकरण फिर से नहीं कराना होगा। 

मिनट्स के मुताबिक, विभिन्न चौकियों पर बिना रुके देश भर में पर्यटकों की निर्बाध आवाजाही और स्थानीय / राज्य के नियमों के अनुसार टैक्स के भुगतान की आवश्यकता को प्रदर्शित करने के लिए, सड़क मंत्रालय द्वारा की गई पहल 30,000 से ज्यादा परमिट के साथ कामयाब रही है और अब तक 2,75,000 ऑथराइजेशन (प्राधिकरण) पहले ही दिए जा चुके हैं।

इसमें कहा गया है कि राज्य सरकारों को निर्बाध यातायात आवाजाही प्रदान करने के लिए शहरी और अर्ध-शहरी हिस्सों में गति सीमा प्रतिबंधों पर फिर से विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Transport Development Council Says 24 states, UTs roll out new Bharat Series for vehicle registration
नितिन गडकरी - फोटो : For Reference Only
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि वह एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम गति सीमा बढ़ाकर 140 किमी प्रति घंटा करने के पक्ष में हैं।

गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों की गति सीमा फोर-लेन सड़कों पर कम से कम 100 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए। जबकि टू-लेन सड़कों पर गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा और शहर की सड़कों के लिए यह 75 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed