सब्सक्राइब करें

Yamuna Expressway Toll: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, जानें अब देना होगा कितना टोल टैक्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 25 Aug 2022 12:39 PM IST
विज्ञापन
Yamuna Expressway toll fees hikes check new toll tax rates
यमुना एक्सप्रेसवे - फोटो : अमर उजाला
loader
Yamuna Expressway toll fees (यमुना एक्सप्रेसवे के टोल शुल्क) में बुधवार से बढ़ोतरी कर दी गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने बुधवार को सभी वाहनों के लिए टोल शुल्क में इजाफे का फैसला किया। हालांकि टोल दरों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन हाल के दिनों में नोएडा और आगरा को जोड़ने वाले छह लेन वाले एक्सप्रेसवे पर एक साल के भीतर टोल शुल्क में यह दूसरी बढ़ोतरी है। यमुना एक्सप्रेसवे, जो उत्तर प्रदेश में चालू होने वाला सबसे पुराना एक्सप्रेसवे है, ने हाल ही में टोल संग्रह के लिए FASTag (फास्टैग) सिस्टम लागू किया है। 

यमुना विकास प्राधिकरण की बुधवार को 74वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण ने ग्रेनो से आगरा तक टोल दरें बढ़ा दी हैं। दोपहिया और ट्रैक्टर को टोल बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है। 
Trending Videos
Yamuna Expressway toll fees hikes check new toll tax rates
जाबरा टोल पर लगा जाम - फोटो : अमर उजाला
YEIDA ने वाहनों के आधार पर यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरों को 15 पैसे बढ़ाकर 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है। नया टोल शुल्क ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच के हिस्से के लिए लागू है। यह हिस्सा 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का सबसे व्यस्त खंड है।

निजी कारों, जीपों, वैन और अन्य जैसे हल्के वाहनों के लिए नई टोल दर 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद बढ़ाकर 2.65 प्रति किमी कर दी गई है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों, हल्के माल वाहनों या मिनी बसों को पहले 3.90 रुपये प्रति किमी के बजाय 4.15 रुपये का भुगतान करना होगा। बसों या ट्रकों जैसे भारी वाहनों के लिए, 55 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के साथ टोल दर 8.45 रुपये प्रति किमी हो गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Yamuna Expressway toll fees hikes check new toll tax rates
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगीं वाहनों की कतारें - फोटो : अमर उजाला
तीन से छह एक्सल वाले वाहनों को 12.90 रुपये की दर से प्रति किमी 85 पैसे ज्यादा का भुगतान करना होगा, जबकि बड़े आकार के वाहन और बड़े वाहनों के लिए टोल टैक्स में 18.80 रुपये प्रति किमी की दर पर 3.25 प्रति किमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

YEIDA ने कहा, "एक्सप्रेसवे के रियायतकर्ता ने IIT दिल्ली के सड़क सुरक्षा ऑडिट के सुझावों के अनुसार 130.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।" 
Yamuna Expressway toll fees hikes check new toll tax rates
यमुना एक्सप्रेसवे - फोटो : Amar Ujala
165 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) द्वारा संचालित है। इस एक्सप्रेसवे में जेवर, मथुरा और आगरा में 3 टोल प्लाजा हैं। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्य करता है। 
विज्ञापन
Yamuna Expressway toll fees hikes check new toll tax rates
टोल प्लाजा - फोटो : iStock
यमुना एक्सप्रेसवे ने हाल ही में टोल संग्रह के लिए FASTag प्रणाली की शुरुआत की। FASTag को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा पिछले साल 15 फरवरी से सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू किया गया था। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सबसे पहले घोषणा की थी कि वह पहले FASTag प्रणाली को लागू करेगा। हालांकि, कई कारणों से इसे लागू करने में देरी हुई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed