सब्सक्राइब करें

Pragati Yatra: CM नीतीश ने रोहतास को 379 करोड़ की सौगात दी, 193 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 19 Feb 2025 02:36 PM IST
सार

Pragati Yatra Rohtas: सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान रोहतास को 379 करोड़ की लगभग 193 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोहतास जिले के कई प्रखंड में चल रहे कई विकास कार्यों का भी जायजा लिया और जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।

विज्ञापन
Pragati Yatra: Nitish inaugurated-laid foundation stone of development projects worth Rs 379 crore in Rohtas
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान रोहतास को 379 करोड़ की लगभग 193 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के बादलगढ़ में बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने लगभग 268 करोड़ की लागत से पूर्ण 69 योजनाओं का उद्घाटन किया और 111 करोड़ की लागत से शुरू होने वाली 124 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रोहतास जिले के चेनारी, बिक्रमगंज, संझौली और सासाराम प्रखंड में चल रहे कई विकास कार्यों का भी जायजा लिया और जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।


 

Trending Videos
Pragati Yatra: Nitish inaugurated-laid foundation stone of development projects worth Rs 379 crore in Rohtas
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

पर्यटकों के लिए करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सबसे पहले चेनारी प्रखंड के बादलगढ़ पहुंचें। जहां उन्होंने 50 करोड़ की लागत से बने दुर्गावती इको टूरिज्म और एडवेंचर हब तथा हाट एयर बैलून का उद्घाटन किया। साथ ही 271.19 लाख की लागत से बनने वाले बोट हाउस कैंप की आधारशिला रखी। इसके अलावा बादलगढ़ में खेल मैदान, मल्हीपुर पंचायत सरकार भवन परिसर स्थित तालाब निर्माण, सोख्ता निर्माण, पशु शेड, चेनारी प्रखंड के ग्राम बैरिया में महादलित सामुदायिक भवन, वर्क शेड, डाकघर, पुस्तकालय, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pragati Yatra: Nitish inaugurated-laid foundation stone of development projects worth Rs 379 crore in Rohtas
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

इंटीग्रेटेड फार्मिंग और उत्कर्ष बायो फ्यूल प्लांट का निरीक्षण
इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बिक्रमगंज के घुसियां खुर्द गांव पहुंचे। जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग और उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान बिक्रमगंज स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में एसीआर भवन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोसिंयाकला में विद्यालय भवन निर्माण, विद्यालयों में बॉयज शौचालय समेत विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय भवन, शौचालय, सामुदायिक भवन, वर्क शेड, राज्य कल्याण छात्रावास भवन, सबडिवीजन कार्यालय, उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण, विद्यालयों में नवनिर्मित लैब, एसपी जैन महाविद्यालय में पुस्तकालय, गर्ल्स हॉस्टल, नौहट्टा में डिग्री कॉलेज के चारदीवारी और पीसीसी सड़क, जीविका ग्राम संगठन कार्यालय, दिनारा प्रखंड में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय आदि का उद्घाटन किया।
 

Pragati Yatra: Nitish inaugurated-laid foundation stone of development projects worth Rs 379 crore in Rohtas
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

124 योजनाओं का शिलान्यास
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले में कुल 124 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें वन स्टॉप सेंटर, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आवास निर्माण, सामुदायिक भवन, महादलित वर्कशेड, ई-किसान भवन समेत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क यूनियन योजना के तहत सासाराम प्रमंडल वन के कुल 115 पथ, सासाराम प्रमंडल दो के 102 पथ, बिक्रमगंज प्रमंडल के 81 तथा डेहरी प्रमंडल के 51 पथों का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने संझौली प्रखंड के ग्राम बाजितपुर में कॉव नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण का स्थल निरीक्षण किया। बिक्रमगंज प्रखंड के ग्राम घुसियोंखुर्द में इंटीग्रेटेड फार्मिंग एवं उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला अंतर्गत नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र, सासाराम के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इसकी प्राक्कलित राशि 600 लाख रुपये है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत संस संसाधन केंद्र, सासाराम का निरीक्षण कर वीडियो कॉन्टिंग कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष आदि में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाड़ी के परिसर में रोहतास जिला अंतर्गत विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्द्घाटन एवं शिलान्यास किया। विद्यालय प्रांगण में आत्मरक्षा हेतु जुडो कराटे की प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्थापित 3 डी लैब (सौर्यमंडल) (सौर्यमंडल) का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। राजकीय मध्य विद्यालय बेलाड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के अंतरिक्ष उड़ान पर आधारित बनाए गए प्रोजेक्ट से संबंधित स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

विज्ञापन
Pragati Yatra: Nitish inaugurated-laid foundation stone of development projects worth Rs 379 crore in Rohtas
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक
प्रगति यात्रा के दौरान सासाराम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीएम उदिता सिंह ने जिले में चल रही विकास कार्यों की प्रगति और उसके अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इसके अलावा खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज, परिमार्जन, परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान समीक्षा बैठक में मौजूद जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं।

रोहतास जिले में लोगों की मांगों के संबंध में घोषणाएं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप जानते हैं कि हम लोगों ने रोहतास जिले में विकास का काफी काम किया है। जो भी कुछ छूट गया है या कमी रह गई है, उसे पूरा किया जाएगा।
1. रोहतास प्रखंड अंतर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जाएगा। इससे देशी और विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी। साथ ही लोगों के आर्थिक विकास में गति आएगी। (पथ निर्माण विभाग)
2. संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे वाजीतपुर, चरपुखा, छलकार और चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनकी अनुमंडल मुख्यालय से दूरी लगभग 71 किमी कम हो जाएगी। वर्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता है। (पथ निर्माण विभाग)
3. कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। (पथ निर्माण विभाग)
4. करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क की काफी जर्जर है। इससे बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। (पथ निर्माण विभाग)
5. बरांव-जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार और चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क की काफी जर्जर है। इससे बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। (पथ निर्माण विभाग)
6. इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। (पर्यटन विभाग)
7. डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे उद्योगों को बढावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा। (उद्योग विभाग)
8. कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नए बड़े बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। पुराना बस स्टैंड में जगह की कमी है, जिसके कारण पर्याप्त नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं है। नए बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक है। (नगर विकास एवं आवास विभाग)
9. पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी। (पथ निर्माण विभाग)
10. नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय RCC पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी। (पथ निर्माण विभाग)
11. डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ और आयरकोठा-अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ का चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। (पथ निर्माण विभाग)
12. रोहतास जिले में करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर और चेनारी कुल 10 प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट और तिलौथू कुल दो प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा। (भवन निर्माण विभाग)
13. रोहतास जिले के कोचस में आरा-मोहनियां पथ पर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। (पथ निर्माण विभाग)
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed