सब्सक्राइब करें

Ajab-Gajab: आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदियों का मीठा होता है? जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 23 Dec 2024 01:12 PM IST
सार

Ajab-Gajab: वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, समुद्र का जन्म करीब 50 करोड़ साल से 100 करोड़ साल के बीच हुआ होगा। हालांकि, इसका अनुमान लगाना कठिन है कि आखिर धरती के विशालकाय गड्ढे पानी से कैसे भर गए?

विज्ञापन
Ajab-Gajab: Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water
आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदियों का मीठा होता है? - फोटो : Freepik

Ajab-Gajab: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे यह नहीं पता हो कि समुद्र की सतह से ही किसी जगह की ऊंचाई मापी जाती है। मतलब धरती की सबसे निचली सतह है। इसकी वजह से नदियों का पानी भी आकर अंततः समुद्र में ही मिल जाता है। यह 100-200 पहले से नहीं हो रहा है, बल्कि ऐसा तो हजारों-लाखों साल से होता आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर समुद्र का पानी ही खारा (नमकीन) क्यों होता है? जबकि नदियों का पानी खारा नहीं होता है। आज हम आपको अपनी इस खबर में बताते हैं कि आखिर समुद्र का जन्म कैसे हुआ और कब हुआ? 



वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, समुद्र का जन्म करीब 50 करोड़ साल से 100 करोड़ साल के बीच हुआ होगा। हालांकि, इसका अनुमान लगाना कठिन है कि आखिर धरती के विशालकाय गड्ढे पानी से कैसे भर गए? आखिर इन विशालकाय गड्ढों का निर्माण कैसे हुआ? हालांकि, ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी का जब जन्म हुआ तो वह आग का एक विशाल गोला थी। इसके बाद जब धरती धीरे-धीरे ठंडी होने लगी तो चारों तरफ गैस के बादल फैल गए। गैस के बादल जब भारी हो गए तो वो बारिश के रूप में बरस पड़े और लाखों साल तक ऐसे ही बारिश होती रही। इससे धरती के विशालकाय गड्ढों में पानी भर गए, जिसे आज समुद्र के नाम से जाना जाता है। 
 

Trending Videos
Ajab-Gajab: Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water
Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water - फोटो : Freepik

महासागर के पानी में जीवों की लाखों प्रजातियां रहती हैं। इनमें कुछ विशालकाय जीव भी हैं, जैसे- व्हेल मछली, शार्क मछली, ऑक्टोपस, एनाकोंडा सांप आदि। वैसे तो वैज्ञानिक भी अभी तक समुद्रों के बारे में पूरी तरह नहीं जान पाए हैं। समुद्र के कई रहस्य आज भी अनसुलझे ही हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ajab-Gajab: Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water
आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदियों का मीठा होता है? - फोटो : Freepik

आपको शायद ही यह पता हो कि नदियों और झरनों में भी समुद्र का ही पानी रहता है। दरअसल, समुद्र से भाप उठती है, जिससे बादलों का निर्माण होता है और इसी से बारिश होती है। इसके बाद यही पानी नदियों और झरनों में जाता है। इसमें लवण भी घुले होते हैं, लेकिन उनकी मात्रा कम होती है। इसकी वजह से नदी और झरनों का पानी अक्सर मीठा होता है। 

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की साल 2024 की ये भविष्यवाणियां हो गईं सच, जानिए इनके बारे में

Ajab-Gajab: Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water
आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदियों का मीठा होता है? - फोटो : Freepik

इसके बाद बारिश का पानी वापस समुद्र में पहुंचता है तो वहां थोड़े-थोड़े करके लवण जमा होते जाते हैं। हजारों-लाखों साल तक समुद्र में लवणों के जमा होने की वजह से उसका पानी खारा हो जाता है। ये लवण हैं सोडियम और क्लोराइड, जिससे नमक का निर्माण होता है। 

NASA’s Asteroid Alert: क्रिसमस से पहले पृथ्वी के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड, क्या धरती के लिए कोई खतरा है?

विज्ञापन
Ajab-Gajab: Why Is Ocean Water Salty Know Difference Between River vs Ocean Water
आखिर क्यों समुद्र का पानी खारा और नदियों का मीठा होता है? - फोटो : Freepik

क्या है पौराणिक कहानी?

समुद्र का पानी खारा होने के पीछे एक पौराणिक कहानी भी है। कहा जाता है कि एक बार समुद्र देव ने देवी पार्वती से विवाह करने का प्रस्ताव रखा, चूंकि माता पार्वती पहले ही भगवान शिव को अपना पति मान चुकी थीं। इसलिए उन्होंने समुद्र देव के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे समुद्र देव क्रोधित हो गए और माता पार्वती के सामने ही भगवान शिव को भला-बुरा कहने लगे। इसपर माता पार्वती गुस्सा हो गईं और उन्होंने उन्हें श्राप दिया कि जिस मीठे पानी पर तुम्हें इतना अभिमान है और दूसरों की बुराई करते हो, वही पानी आज से खारा (नमकीन) हो जाए, जिसे कोई पी न पाए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed