Alien News: क्या ब्रह्मांड में एलियंस का अस्तित्व है? सालों से यह सवाल बना हुआ है। इस सवाल को अभी तक वैज्ञानिक सुलझा नहीं पाए हैं। अक्सर एलियंस को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। अब इस बीच एक खबर सामने आई है, जो बेहद हैरान करने वाली है। साथी ही इसने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, अमेरिका के एरिजोना वायुसेना प्रशिक्षण रेंज के पास एक यूएफओ यानी एलियन स्पेसक्राफ्ट ने एक अमेरिकी सैन्य जेट पर हमला कर दिया, जिसमें वह क्षतिग्रस्त हो गया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके संकेत मिले हैं।
Alien News: एलियन ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 पर किया था हमला? इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका के एरिजोना वायुसेना प्रशिक्षण रेंज के पास एक यूएफओ यानी एलियन स्पेसक्राफ्ट ने एक अमेरिकी सैन्य जेट पर हमला कर दिया, जिसमें वह क्षतिग्रस्त हो गया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके संकेत मिले हैं।
यूएफओ देखे जाने के किए जाते रहे हैं दावे
बैरी गोल्डवाटर रेंज एरिजोना-मैक्सिको सीमा पर स्थित एक बड़ा रेगिस्तान है। यहां पर सेना हवा से हवा और हवा से जमीन पर युद्ध का अभ्यास करती है। एफएए की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़ाकू विमान एरिजोना के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था। इसी दौरान विमान कैनोपी के पिछले हिस्से की किसी उड़ती हुई चीज से टक्कर हो गई।
फाइटर जेट एफ-16 को पहुंचा नुकसान
हालांकि, इस टक्कर में कोई घायल नहीं हुआ था। वायुसेना की तरफ से यह नहीं बताया गया कि विमान को कितना नुकसान पहुंचा है, लेकिन विमान को मरम्मत के लिए रोका गया। यह जानकारियां ऐसे समय में सामने आई हैं, जब रक्षा विभाग के ऑल-डोमेन एनोमली रिजोल्यूशन ऑफिस (AARO) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाल के सालों में यूएफओ से जुड़ी सैकड़ों रिपोर्टें दर्ज गई हैं और एरिजोना अमेरिका का नया यूएफओ हॉटस्पॉट बन रहा है।
Zara Hatke: इस देश में की जाती है अपराधियों की पूजा, चढ़ाई जाती है शराब, जानिए आखिर क्या है अजीबोगरीब परंपरा
एएआरओ (AARO) एक केंद्रीकृत विभाग के तौर पर कार्य करता है। यह विभाग अज्ञात हवाई घटना से संबंधित सभी चीजों और रिपोर्टों पर नजर रखने का काम करता है, जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा या हवाई सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। एफ-16 की टक्कर उन 22 घटनाओं में शामिल है, जिनमें वायुसेना के लड़ाकू पायलटों ने अक्टूबर 2022 और जून 2023 के बीच अजीब वस्तुओं को देखा या उनसे टकराए।
Indian Railways: भारत के पांच खूबसूरत रेलवे स्टेशन, इनके आगे बड़े-बड़े महल भी हो जाएंगे फेल
पूरी दुनिया में अज्ञात हवाई घटनाओं के 757 मामले आए सामने
एक अन्य सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2023 और जून 2024 के बीच यानी एक साल के भीतर पूरी दुनिया में अज्ञात हवाई घटनाओं (यूएपी) के 757 मामले सामने आए और इनमें से सिर्फ 49 मामलों का ही समाधान हो पाया है। जब F-16 टक्कर जैसी घटनाएं सामने आती हैं, तो पायलट रिपोर्ट दर्ज करता है। इसकी जांच FAA रडार और अन्य डेटा का इस्तेमाल करके करता है। घटना में किसी यूएफओ के शामिल होने पर आगे की जांच के लिए एएआरओ के पास भेजा जाता है।