सब्सक्राइब करें

Asteroid News: भारत के इन शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 21 Feb 2025 02:23 PM IST
सार

Asteroid News: वैज्ञानिकों ने 22 दिसंबर 2032 को एस्टेरॉयड 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की 3.1 प्रतिशत संभावना है। 
 

विज्ञापन
Asteroid News 100-meter-wide Asteroid 2024 YR4 Could Hit Earth In 2032 Mumbai Kolkata Among Cities At Risk
भारत के इन बड़े शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता - फोटो : Adobe Stock

Asteroid News: एस्टेरॉयड को धरती के लिए लंबे समय से खतरा बताया जा रहा है। माना जाता है कि अगर पृथ्वी से एस्टेरॉयड टकराता है, तो तबाही मच जाएगी। वैज्ञानिकों ने कई बार धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका जताई, लेकिन कभी यह सच साबित नहीं हुई। वैज्ञानिकों ने अब एक एस्टेरॉयड की खोज की है, जो धरती से टकरा सकता है। इसे लेकर उन्होंने चेतावनी जारी है। वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड को 2024 YR4 नाम दिया है, जो पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।



एस्टेरॉयड को पहली बार 27 दिसंबर, 2024 को क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली (ATLAS) ने देखा था। जांच में पता चला कि एटलस ने दो दिन पहले ही इसकी तस्वीर ले ली थी। इसके बाद जैसे-जैसे इसके बारे में और जानकारियां मिलती गईं, तब खगोलविद इसकी कक्षा की जानकारी हासिल कर पाए। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से भी टकराने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने 22 दिसंबर 2032 को एस्टेरॉयड 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने के 3.1 प्रतिशत संभावना है। 
 

Trending Videos
Asteroid News 100-meter-wide Asteroid 2024 YR4 Could Hit Earth In 2032 Mumbai Kolkata Among Cities At Risk
भारत के इन बड़े शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता - फोटो : Freepik

भारत के इन शहरों को खतरा

नासा ने उन इलाकों की पहचना की है, जहां पर एस्टेरॉयड गिर सकता है। इन क्षेत्रों में प्रशांत, उत्तरी दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, अफ्रीका के कुछ क्षेत्र, अरब सागर और दक्षिण एशिया शामिल हैं। इस खतरे वाले जोने में मुंबई, कोलकाता, ढाका, बोगोटा और लागोस जैसे शहर शामिल हैं। हालांकि, एडिनबरा यूनिवर्सिटी में ग्रह विज्ञान के प्रोफेसर कॉलिन स्नोडग्रास ने संभावना जताई है कि एस्टेरॉयड के बिना नुकसान पहुंचाए गुजर सकता है। इसलिए अधिक घबराने की जरूरत नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Asteroid News 100-meter-wide Asteroid 2024 YR4 Could Hit Earth In 2032 Mumbai Kolkata Among Cities At Risk
भारत के इन बड़े शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता - फोटो : Freepik

आखिर क्या है डर? 

टोरिनो इम्पैक्ट हैजर्ड स्केल पर इस एस्टेरॉयड को तीन दर्जा मिला है। इसके मुताबिक, नजदीकी टक्कर हो सकती है। इससे खतरनाक बताने वाली टोरिनो स्केल शून्य से लेकर 10 तक होती है। शून्य का मतलब है कि टक्कर का कोई रिस्क नहीं है, जबकि 10 का आंकड़ा बताया है कि टक्कर निश्चित है। उच्च रेटिंग सिर्फ  अपोफिस एस्टेरॉयड को दिया गया है, जिसे लेकर 2004 में खूब चर्चा हुई थी। अपोफिस को शुरू में टोरिनो स्केल पर चार का दर्जा दिया गया। हालांकि, बाद में इसे घटा दिया गया, क्योंकि इससे कम से कम एक सदी तक कोई खतरा नहीं है।
 

Asteroid News 100-meter-wide Asteroid 2024 YR4 Could Hit Earth In 2032 Mumbai Kolkata Among Cities At Risk
भारत के इन बड़े शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता - फोटो : Freepik

एस्टेरॉयड पर रखी जा रही नजर

इंग्लैंड के एक अन्य ग्रह विज्ञान प्रोफेसर गैरेथ कॉलिंस का कहना है कि पृथ्वी की निकटवर्ती वस्तुओं की निगरानी में वृद्धि से 2024 YRA एस्टेरॉयड जैसी चट्टानों की पहचान अब आम हो गई है। उनका कहना है कि एस्टेरॉयड को लंबे समय तक ट्रैक करना चाहिए, जिससे आत्मविश्वास के साथ इसके मार्ग का अनुमान लगाया जा सके। 

Science News: धरती पर कब खत्म होगा जीवन? शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्या होगी प्रलय की वजह

विज्ञापन
Asteroid News 100-meter-wide Asteroid 2024 YR4 Could Hit Earth In 2032 Mumbai Kolkata Among Cities At Risk
भारत के इन बड़े शहरों में गिर सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड, नासा की रिपोर्ट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता - फोटो : Freepik

हिरोशिमा को तबाह करने वाले परमाणु बम से 500 गुना अधिक निकलेगी ऊर्जा

बताया जाता है कि जिस एस्टेरॉयड के टकराने से डायनासोर खत्म हुए थे, 10 से 15 किलोमीटर चौड़ा था। 100 मीटर चौड़े एस्टेरॉयड औसतन हर कुछ हजार सालों में पृथ्वी से टकराते हैं। इस तरह की चट्टानें शहर के पैमाने पर विनाशकारी साबित हो सकती है। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि पृथ्वी से टक्कर के बाद इस एस्टेरॉयड से 8 मेगाटन ऊर्जा निकलेगी। यह ऊर्जा जापान के हिरोशिमा का विनाश करने वाले परमाणु बम से 500 गुना अधिक होगी। 

African countries sinking: क्या फट जाएगी पृथ्वी? समुद्र में समा जाएंगे ये देश, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed