India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत की सेनाओं ने देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की गई।
India-Pakistan Tension: भारत से युद्ध हुआ तो तबाह हो जाएगा पाकिस्तान? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही वायरल
India-Pakistan Tension: बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं।
बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं, लेकिन उन्होंने भारत और पाकिस्तान युद्ध या विशेष तौर पर पाकिस्तान की बर्बादी के बारे में कोई स्पष्ट, प्रामाणिक या सीधे तौर पर भविष्यवाणी नहीं की है। बाबा वेंगा की सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी खूब वायरल हो रही है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का सच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भविष्यवाणी में गंभीर परिणामों का जिक्र है। यह स्त्रोत किसी प्रामाणिक स्रोत या बाबा वेंगा के मूल बयानों पर आधारित नहीं हैं। हालांकि, इसके बाद भी लोग बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणी को भारत-पाकिस्तान युद्ध से जोड़ रहे हैं।
Viral Post: वेडिंग कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ लिखा-“बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”, ठहाके मारकर हंसे लोग
बाबा वेंगा साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियों में यूरोप में एक बड़े संघर्ष और मानव सभ्यता के अंत की शुरुआत की बात कही है। इनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध या पाकिस्तान की बर्बादी का कोई विशिष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।
Science News: पृथ्वी की तरफ आ रही है ये बड़ी आफत, जानिए क्या भारत पर भी है खतरा?
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इस हमले के बाद बनी स्थिति को देखकर युद्ध का खतरा बढ़ गया है। भारत की सैन्य ताकत और पाकिस्तान की माली स्थिति को देखकर पाकिस्तान बर्बाद, तबाह और उसके टुकड़े-टुकड़े हो जाए तो हैरानी नहीं होगी।
Zara Hatke: पाकिस्तान के इस इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन है रहस्य, इतने साल तक रहते हैं जिंदा